Cotton Production: एचडीपीएस से खेती करने पर कपास की पैदावार में बढ़ोतरी, किसानों के लिए फायदेमंद

कपास के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए किसानों को एचडीपीएस तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस तकनीक के कारण काफी किसानों को फायदा मिला है. जिसकी जानकारी केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने राज्यसभा में दी.
 

Cotton: उत्तर भारत में कपास के किसानों पिछले कुछ सालों से अत्यधिक और बेमौसम बारिश एवं गुलाबी सुंडी इत्यादि कीटों की मार झेलनी पड़ी है. जिसके चलते पिछले साल कपास की बुवाई में गिरावट देखने को मिली थी. परंतु अब कपास के उत्पादन में इजाफा करने के लिए HDPS तकनीक से बुवाई करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. पिछले दिनों एक अध्ययन में पता चला था कि उच्च घनत्व वाली रोपाई  ( HDPS ) तकनीक के कारण है कपास के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. यह प्रोजेक्ट कम उपजाऊ मिट्टी वाले इलाकों में अपनाया जा रहा है और इसके लिए किसानों की मदद ली जा रही है.

कई देश ने अपना रहे HDPS

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने राज्यसभा में जानकारी दी कि जिन इलाकों में उच्च घनत्व वाली रोपाई तकनीक को अपनाया है वहां पर कपास की उपज में बढ़ोतरी हुई है. यह तकनीक कई देश भी अपना रहे हैं. जिसमें चीन, अमेरिका और ब्राजील शामिल है. केंद्रीय मंत्री ने बताया इस तकनीक को कम उत्पादक वाले इलाकों में बढ़ावा दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत आठ राज्यों के 61 जिलों में HDPS लागू की गई है.

कपास की उपज में 30.4 फ़ीसदी बढ़ोतरी

एचडीपीएस तकनीक के कारण पतली मिट्टी में कपास की उपज में 30.4 फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा मध्य मिट्टी में कम अंतराल वाली रोपाई (सीएस) में औसतन 39.15 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते सीजन के दौरान इस प्रकार की खबरें खूब देखने को मिली थी कि कपास की पैदावार में इस बार गिरावट दर्ज हुई है. कीटों के हमले के कारण पंजाब में किसानों ने कपास की कम बुवाई की थी. परंतु अब सरकार एचडीपीएस के जरिए कपास के उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास कर रही है.