Cows Breed - इस गाय की नस्ल आपको बना देगी मालामाल, घी बिकता 6 हजार रुपये किलो 

 

THE CHOAPL- भारत में कई प्रकार की नस्लों की गाय पाई भी जाती है। हिंदू धर्म में गाय का एक अलग ही दर्जा दिया गया है। गाय को माता का दर्जा भी दिया गया है, क्योंकि गाय से उत्पन्न होनी वाली हर एक चीज स्वास्थ्य व प्रकृति के लिए काफी ज्यादा लाभदायक मानी भी जाती है। पशुपालक भी अब फिर गौ पालन की ओर अग्रसर भी हो रहे हैं। खेती के साथ-साथ किसान गौ पालन से एक अच्छी आय अर्जित भी कर रहे हैं.  इसी कड़ी में आज हम एक ऐसी गाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पहाड़ों की कामधेनु का दर्जा भी मिला हुआ है और उसका घी करीब 6500 रुपए प्रति KG के हिसाब से बिकता भी है। बता दे की इस गाय का नाम है बद्री गाय, जो छोटे किसानों के लिए किसी वरदान से कम भी नहीं है.

ये भी पढ़ें - केदारनाथ जाने का है प्लान तो देखें उत्तराखंड का ताजा मौसम अपडेट, IMD ने जारी किया ये अलर्ट

बद्री गाय कितना देती है दूध

बद्री गाय बेहतरीन गायों की नस्ल में से एक है. बद्री गाय मुख्यत: उत्तराखंड में पाई जाती है. देखा जाए तो यह गाय बाकी गायों की तुलना में कम दूध यानि की 3 से 4 लीटर दूध देती है, मगर इस गाय का घी बहुत कीमती है. आपको जहां एक साधारण गाय का घी 800 से 1000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल भी जाएगा, तो वहीं बद्री गाय का घी 6500 रुपए प्रति KG के हिसाब से बिकता भी है। यानि की कीमत 5 गुना अधिक है.

बद्री गाय का घी बहुत महंगा

आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि आखिर बद्री गाय का घी इतना महंगा क्यों बिकता है. आपको बता दें कि बद्री गाय केवल सर्द व पहाड़ी इलाकों के लिए अनुकूल होती है। बद्री गाय के घी में 8.4 % फैट पाया जाता है, जो साधारण गाय व भैंस की तुलना में बहुत ज्यादा भी है. इसके अलावा बद्री गाय के दूध में क्रूड प्रोटीन 3.26 % व टोटल सॉलिड 9.02 % पाया जाता है. साथ ही इसमें कई अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे इसके बना घी बहुत महंगा मिलता भी है। 

बद्री गाय हो रही विलुप्त

यह हमारे लिए बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि लोग अब भागदौड़ भरी जिंदगी में बद्री गाय को भूलते जा रहे हैं. दूध उत्पादन कम होने के कारण यह गाय विलुप्ती के कगार पर पहुंच रही है. लेकिन पालकों को कभी-कभी दूध की क्वांटिटी की जगह क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए, जिसे बद्री गाय को संरक्षित करने में मदद मिलेगी. अब इन गायों की संख्या महज सौ के आंकड़ें मे सिमट कर रह गई है। चंपावत के नरियाल गांव के पशुपालन प्रजनन केंद्र में बद्री गाय को संरक्षित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जो कि एक सराहनीय काम है. चंपावत जिले की तरह ही बाकी जिलों व राज्यों को भी इसके संरक्षण के लिए आगे आने की जरूरत है.