घग्घर में पानी बढ़ने से राजस्थान की तरफ के गेट खोले गए, 1 लाख हैक्टेयर फसलों को फायदा

The Chopal , Hanumangarh Ghaggar River Update : पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही तेज बरसात से घग्घर नदी उफान पर है. हरियाणा के सिरसा में नदी से सटे इलाकों में जहा उफनती घग्घर किसानों को डरा रही है वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ में किसानों को काफ़ी फायदा पहुंचा है. घग्घर साइफन पर हनुमानगढ़ जिले
 

The Chopal , Hanumangarh

Ghaggar River Update : पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही तेज बरसात से घग्घर नदी उफान पर है. हरियाणा के सिरसा में नदी से सटे इलाकों में जहा उफनती घग्घर किसानों को डरा रही है वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ में किसानों को काफ़ी फायदा पहुंचा है.

सांकेतिक तस्वीर

घग्घर साइफन पर हनुमानगढ़ जिले में 2 वर्ष बाद सोमवार को 10 हजार 950 क्यूसेक पानी की आवक हुई. इस बार पिछले दस दिनों से 10 हजार क्यूसेक से कम पानी ही चल रहा था. हरियाणा राज्य के जिला सिरसा में ओटू हैड पर लगातार 3 दिनों से पानी बढ़ रहा है. सोमवार को यहां 30 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी जो एक दिन पहले 25 हजार क्यूसेक ही थी. नाली बैड में क्षमता अनुसार 5 हजार क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है.

वहीं अब घग्घर साइफन में पानी बढ़ने पर सेम नाला में मात्रा बढ़ाई जा रही है. सोमवार शाम को 5800 क्यूसेक पानी सेम नाला में छोड़ा जा रहा था. घग्घर बाढ़ नियंत्रण खंड के अधिकारियों के मुताबिक ओटू हैड पर पानी बढ़ने के कारण राजस्थान में भी पानी की मात्रा बढ़ेगी. आज यानि की मंगलवार तक घग्घर साइफन में पानी और बढ़ जाएगा. नाली बैड में 5 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ना खतरे से खाली नहीं है. इसी कारण सेम नाला में पानी बढ़ाया जा रहा है.

लगातार 10 दिनों से चल रहा पानी किसान कर रहें सिंचाई,

घग्घर में पिछले 10 दिनों से पानी चल रहा है. नाली बैड व सेम नाला में लगातार पानी चलने से करीब लगभग 1 लाख हैक्टेयर में खड़ी खरीफ फसलों को फायदा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नाली बैल्ट में 35 हजार हैक्टेयर में धान की फसल खड़ी है. इसमें लगातार घग्घर के पानी से सिंचाई की जा रही है. सेम नाला से सटे खेतों में नरमा और ग्वार की फसलें है. काश्तकार सेम नाला से पानी लिफ्ट कर खेतों में लगा रहे हैं. हजारों काश्तकारों को घग्घर में पानी चलने से राहत मिली है. Ghaggar River Update

हरियाणा के इस गांव में लड़कों की शादी नहीं हो रही, ना ही रुकता रिस्तेदार, वजह जान हैरान रह जायेंगे