पंचायत में हुआ पूरे गांव में धान ना लगाने का फैसला, एक किसान ने रोप दिए धान, मामला पहुंचा पुलिस में,

The Chopal , Jhajjar Haryana News Jhajjar : गांव में किसानों ने पंचायत कर सामूहिक फैसला लिया था कि गांव में कोई भी किसान अपने खेत में धान की फसल नहीं लगाएगा. जिसके लिए नियम भी बनाए गए थे. बावजूद इसके गांव के एक किसान ने अपने खेत में धान की फसल रोप दी. उस दौरान
 

The Chopal , Jhajjar

Haryana News Jhajjar : गांव में किसानों ने पंचायत कर सामूहिक फैसला लिया था कि गांव में कोई भी किसान अपने खेत में धान की फसल नहीं लगाएगा. जिसके लिए नियम भी बनाए गए थे. बावजूद इसके गांव के एक किसान ने अपने खेत में धान की फसल रोप दी. उस दौरान किसान का विरोध हुआ और धान की लागत उसको पैसे एकत्रित कर चूका दी. लेकिन आरोपी किसान ने दोबारा से अपने खेत में धान की फसल लगा दी. परिणाम यह हुआ कि किसान व गांव के पंचायती लोग अब आमने-सामने आ डटे है.

बता दें की मामला हरियाणा प्रदेश के जिले झज्जर के गांव ढाकला का है. इसी सिलसिले में गांव की एक पंचायत SP से मिलने झज्जर पहुंची व आरोपी किसान के खिलाफ कार्यवाहीं करने की शिकायत दी. शिकायत में कहा गया कि आरोपी किसान ने उसे समझाने गई पंचायत के गणमान्य लोगों के साथ न सिर्फ दुर्व्यववहार किया बल्कि गाली-गलौच करते हुए रिवॉल्वर की गोली मारने की धमकी भी दी. haryana news jhajjar

मामले पर ग्रामीण बोले,

यहां पहुंचे ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि पिछले साल उनके गांव में सामूहिक पंचायत का फैसला लिया गया था कि कोई भी किसान अपने खेत में धान की रोपाई नहीं करेगा. इसके लिए बकायदा नियम भी बनाए गए थे. लेकिन फैसले के बावजूद एक किसान ने अपने खेत में धान की फसल लगा दी. पंचायत के लोगों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरन्त ही उसे समझा-बुझा कर दोबारा से धान की फसल न रोपे जाने की बात कहीं और साथ ही धान की फसल पर आई लागत भी उसे दे दी.

जिला पुलिस मामले की जांच कर रही,

लेकिन इस बार उसी किसान ने दोबारा से पंचायत के आदेश की पालना ना कर अपने खेत में धान लगा दी. परंतु इस बार मामला उलटा हुआ. जब पंचायत के लोग दोबारा से किसान को समझाने गए तो आरोप है कि किसान ने उनके साथ गाली-गलौच की व दुर्व्यववहार करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. इसी मामले की शिकायत पंचायत के लोगों द्वारा झज्जर SP कार्यालय आकर दी गई है. उधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

हरियाणा सरकार रिटायर्ड अफसरों पर मेहरबान, देगी 20 लाख तक की लग्जरी गाड़ी,

शराब के ठेके पर फायरिंग कर 2 लाख ले उड़े कार सवार 4 बदमाश