किसानों के लिए ख़ुशखबरी : किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट होगी दुगनी, पढ़िए पूरी जानकारी
The Chopal , Chandigarh
Kisan Credit Card News : दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच हरियाणा प्रदेश सरकार किसानों (Farmers) के लिए बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. जानकारी बता दें कि 12 वर्ष के बाद किसान क्रेडिट कार्ड (Farmers Credit Card) की लिमिट डेढ़ लाख रुपए से दोगुना बढ़ाकर ₹300000 करने की योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही बंद चल रहे मेंबर क्रेडिट लिमिट को भी शुरू किया जाना है.
जल्द किसानों तक पहुंचेगा फायदा,
बता दें की इस प्रस्ताव की फाइल हरियाणा सीएम मनोहर लाल (Mnohar lal) के पास है . इसको लेकर उनकी राय ली जा रही है. इस बार हरको बैंक के 82 करोड रुपए के मुनाफे में आने से सरकार जल्द किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. वहीं बता दें कि साल 2009 में किसानों की कर्ज की लिमिट नहीं बढ़ाई गई एवं कई साल से सहकारी समितियों के नए मेंबर भी नहीं बनाए जा रहे. भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य किसान संगठन इसको लेकर लगातार मांग उठा रहे हैं.
तैयार किया जा रहा पूरा खाका,
इसमें लोन की राशि को भी दोगुना करने और नए मेंबर बनाने को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है. बता दें कि हरको बैंक किसानों को कृषि के लिए 7 प्रतिशत के ब्याज पर पैसा देता है. हरको बैंक ने प्रदेश में साढ़े ग्यारह हजार करोड रुपए का ऋण 11.50 लाख से अधिक किसानों को दे रखा है. इनमें से लगभग 8.17 लाख किसानों के खाते लगातार चल रहे हैं, जबकि 3.50 लाख किसान ऐसे हैं जो एनपीए NPA हो चुके हैं. इसके साथ ही बंद चल रहे मेंबर क्रेडिट लिमिट को भी शुरू किया जाना है. Kisan Credit Card News