‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पर रजिस्ट्रेशन की सरकार ने निर्धारित की यह अंतिम तारीख
The Chopal , Chandigarh
Meri Fasal Mera Byora : हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की खरीद की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी किसान की कोई फसल सरकार नहीं खरीदेगी. इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अंतिम तारीख 30 अगस्त तय की गई है. ऐसे में अगर आपको एमएसपी पर उपज बेचना है तो इस पर अपनी फसलों का ब्यौरा जरूर भर दें.
खाता सत्यापन भी शुरू
इसमें आप जब इस पोर्टल पर बताएंगे कि कितने क्षेत्र में कौन सी फसल की बुवाई की है तब उसका सत्यापन भी होगा. खाता सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके डाटा का सत्यापन ई-गिरदावरी और अन्य माध्यमों से होगा. गिरदावरी में सब्जियों सहित सभी फसलों एवं किस्मों को कवर किया जाएगा. दरअसल, सरकार चाहती है कि वही किसान मंडी में फसल बेचे जिसने वाकई अपने खेत में बुवाई की है. इसलिए यह वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई गई है.
किसान दिए चरणों को फॉलो कर पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा (https://fasal.haryana.gov.in/) पोर्टल पर जाएं.
2. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी है.
3. फसल से संबंधित जानकारी इस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिलेगी.
4. जमीन की जानकारी के लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी,
खसरा नंबर देख कर भरना होगा.
5. फसल के नाम, किस्म और बुआई का समय बताना होगा.
6. बैंक पासबुक की कॉपी भी लगानी होगी, ताकि स्कीम का लाभ सीधे अकाउंट में भेजा जा सके.