सौर ऊर्जा संचालित सोलर पंप बने किसानों के लिए गले की हड्डी , जानिए पूरा मामला
बालोद– जिले में क्रेडा विभाग द्वारा किसानो को बिना बिजली बिल वाली सौर ऊर्जा संचालित सोलर पंप किसानों ने लगवाए परंतु वह अब पानी नहीं दे रहे हैं. खेतो में बंद पड़े सोलर पंप की मरम्मत के लिए क्रेडा विभाग के अधिकारियो को किसानो द्वारा कई बार सूचित करने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है और ना ही कंपनी वाले उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है. सोलर पंप की 5 वर्ष की गारंटी होने बाद भी किसानों की शिकायत पर उसकी वैधता की जांच नहीं कराई गई है. जिससे किसानों ने सोलर पंप की गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगाते हुए सोलर पंप के लिए जमा किया गया पैसे वापस कराए जाने की मांग की है,
जानकारी के मुताबिक क्रेडा विभाग द्वारा योजना के तहत जिले में 3 हॉर्स पावर के सोलर पंप लगाए गए हैं. जो किसानों के खेतों की सिचाई नहीं कर पा रही है ग्राम हथौद के किसान कौंसल कुमार साहू ने अपनी परेशानी नई दुनिया को बतायी की ग्राम खेरथा में मेरा जमीन है जिसमे क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा संचालित सोलर पंप लगाया था जिसमे मुझे 1 सोलर पंप पर तकरीबन 20 हजार रुपये लागत आया था.
सौर ऊर्जा संचालित सोलर पंप एक या महीने चलने के बाद बंद हो गया जिसकी जानकारी मेरे द्वारा क्रेडा विभाग को कई बार जानकारी देने के बाद भी इधर कोई ध्यान नही दिया गया जिसके चलते मेरा समय और पैसा भी बर्बाद हुआ है. बिना बिजली बिल जमा किए खेतों की सिचाई का सपना देखने वाले किसान अब सोलर पंप न चलने के कारण खून के आंसू रो रहे हैं.
वही ग्राम हथौद निवासी जनक लाल साहू ने बताया की उसे सोलर पंप लगाते समय सिचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने का आश्वासन दिया गया था साथ ही 1 पंखा और लाइट जलाने के लिए ऊर्जा प्राप्त होगी. यह भी जानकारी दी गई थी,
जानकारी के मुताबिक अनुबंध शर्तों के अनुसार निर्माता फर्म की जिम्मेदारी संयंत्र की 5 साल की वारंटी तथा इसके बाद 5 साल के लिए सर्विस, सूचीबद्ध निर्माता द्वारा कृषक के खेत पर स्थापित सोलर पंप की फेसिंग एवं बीमा कराना, फॉल्ट की सूचना मिलने के 3 दिन में कार्रवाई करना, सोलर पंप में किसान के द्वारा केयर सेंटर उद्यान विभाग कार्यालय में कंपनी की गड़बड़ी की शिकायत होने पर 7 दिन में जांच करानी होती है. लेकिन किसान उद्यान विभाग कंपनी को करीब 1 साल से शिकायत कर रहे हैं,
महिला को फांसी दी जानी थी लेकिन पहले हुई मौत, फिर लाश को फांसी पर चढ़ा दिया, जानिए अजीबोगरीब क़ानून
देश के 2 राज्यों में पेट्रोल 18 रूपये और डीजल 11 रूपये हुआ सस्ता, जानिए बड़ी ख़बर