भारत में यूरिया और DAP के रेट में हलचल, किसानों को अब इस रेट में मिलेगी 1 बोरी

 

THE CHOPL (Rate List) - आप को बता दे की IFFCO के मुताबिक अंतराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों के मूल्य में काफी अधिक वृद्धि के बाद भी देश में कीमत को अभी स्थिर रखा गया है। आप की जानकारी के लिए बता दे की भारत की केंद्र सरकार ने इस वर्ष पीएंडके आधारित उर्वरकों के कीमत को स्थिर रखने के लिए कंपनियों के लिए  भारी सब्सिडी देने का फैसला भी लिया है। केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 2022 के खरीफ सीजन के लिए 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी थी, बता दे की जो इस वर्ष भी खरीफ मौसम के दौरान लागू रहेगी।

ALSO READ - किसानों के लिए बड़ी खबर! खेतों में तालाब बनवाने पर अब 90 हजार की जगह इतनी सब्सिडी देगी सरकार


जारी हुए नए डीएपी और यूरिया के रेट -

आप को बता दे की केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की मूल्य अब निश्चित कर दी गई है। सरकार की तरफ यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर किसानों को राहत प्रदान भी की है। आपको बता दे की यह राहत कालाबाजारी के कारण यह  ना के बराबर है। सरकार के पास किसानों को उर्वरक उपलब्ध ही नहीं हो पाता है,इसलिए  किसानों को मजबूरन ऊंचे दाम में कालाबाजारी से खाद खरीदना भी पड़ता है। किसानों भाइयों के लिए IFFCO ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव अब जारी किए है।


सब्सिडी के साथ फ़र्टिलाइज़र के रेट -

IFFCO ने खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक का मूल्य जारी किया है | आप को बता दे की यह मूल्य उर्वरक के पैकेट के ऊपर लिखा रहता है, किसान भाई अब इन दामों पर ही इस वर्ष भी अलग-अलग खाद खरीद पाएँगे:-

- UREA – 266.50 रुपए प्रति बैग (45 KG)

- DAP – 1,350 रुपए प्रति बैग (50 KG)

- NPK – 1,470 रुपए प्रति बैग (50 KG)

- MOP – 1,700 रुपए प्रति बैग (50 KG)


बिना सब्सिडी डीएपी - यूरिया खाद की बोरियो के रेट -

- यूरिया- 2,450 RS प्रति बोरी ( 45 KG )
- NPK- 3,291 RS प्रति बोरी ( 50 KG )
- MOP- 2,654 RS प्रति बोरी ( 50 KG )
- DAP- 4,073 RS प्रति बोरी ( 50 KG )

ALSO READ - मात्र 700 दिन की FD पर यहां मिल रहा बेहतरीन ब्याज, लोगो में निवेश की मची होड़