राजस्थान सरकार ने नहरों से पानी चोरी होती हुई घटनाओं पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. बता दें की इंदिरा गांधी नहर से पानी चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच राज्य सरकार ने अब नहर किनारे थाने खोलने शुरू कर दिए हैं ताकि किसानों के हक का पानी चोरी न हो. पहला थाना जिला हनुमानगढ़ स्थित तहसील नोहर में खोला जा रहा है. प्रदेश में पहली बार पानी की सुरक्षा के लिए सरकार को थाना खोलना पड़ रहा है. यहां 60 पुलिसकर्मियों का स्टाफ न सिर्फ नोहर, बल्कि भादरा समेत आसपास के इलाकों में भी पानी चोरी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करेगा.
राजस्थान प्रदेश गृह विभाग ने पिछले दिनों राज्य में 12 नए थाने मंजूर किए थे. इन्हीं में एक थाना बीकानेर रेंज के नोहर तहसील में बताया गया. यह थाना इंस्पेक्टर लेवल का होगा. वहीं 5 सब इंसपेक्टर, 6 ASI, 8 हेड कांस्टेबल और 40 कांस्टेबल तैनात रहेंगे. इस इलाके में पानी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
वहीं इलाके में रसूखदार और दबंग किसान पानी को अपने खेत में ले लेते हैं. ऐसे में आम किसानों के हिस्से में पानी नहीं आता. पिछले 4 साल में हनुमानगढ़ जिले में ही पानी चोरी के 74 केस दर्ज हो चुके हैं.
पानी चोरी करने के लिए नहर में बड़ा पाइप लगाया जाता है. एक लंबे पाइप को नहर में डालकर पानी को अपने खेत में डाल लिया जाता है. नहर की डिग्गी और मुख्य नहर के ऊपर से बडे पाइप लगे होते हैं. वहीं खाले से भी पानी रोककर किसान अपने खेत में डाल लेते हैं. इससे दूसरे किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पाता. राजस्थान का यह पहला थाना है जो नहरी पानी की चोरी रोकने का काम करेगा. जिला श्रीगंगानगर और जिला हनुमानगढ़ में ऐसी घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं.
यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!