सहयोग, समन्वय एवं जनभागीदारी से बदलेगी जयपुर की तस्वीर - जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों के पैचवर्क करवाने, डिस्कॉम अधिकारियों को झूलते तारों को दुरुस्त करने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित करने के निर्देश दिये।
 

Jaipur: जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर उपखंड अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अधिशासी अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में एक पार्क गोद लिया है। आगामी 3 महीनों में सहयोग, समन्वय एवं जनभागीदारी से पार्क में ओपन जिम, वॉक-वे सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सभी अधिकारियों द्वारा गोद लिये गए पार्क को चिन्हित कर लिया गया है।

जिला कलक्टर ने दुर्जनियावास में की जनसुनवाई

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अवकाश के दिन शनिवार को झोटवाड़ा पंचायत समिति के दुर्जनियावास ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की। इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन से संवाद किया एवं उनके अभाव अभियोग सुने। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित एवं गुणत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।

अपने दौरे के दौरान जिला कलक्टर ने कंवर का बास में सौलर प्लांट एवं बस्सी का झाझड़ा में पॉली हाउस और फार्म पौंड का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने किसानों से संवाद किया एवं राज्य सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा किसानों में कुसुम योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं भी जानकारी प्रदान कर लाभांवित करने के लिए निर्देशित किया।

अधिकारियों ने किया विद्यालयों एवं छात्रावासों का निरीक्षण

वहीं, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर उपखंड अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अधिशासी अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, संसाधनों की उपलब्धता, साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

अधिकारियों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने छात्रावास में भवन की स्थिति, साथ सफाई, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्रा प्रवेश पंजिका, स्टाफ उपस्थिति पंजिका, राशन एवं रोकड़ पंजिका, भंडार पंजिका एवं मैस समिति बैठक पंजिका सहित अन्य पंजिकाओं एवं दस्तावेजों की जांच की। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से संवाद कर व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए हुई एंटी लारवल गतिविधियां

जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने मलेरिया डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लारवर गतिविधियों का आयोजन किया। इस दौरान नालियों एवं खाली भूखण्डों पर डी.डी.टी पाउडर व सोडियम हाईपॉक्लोराईड का छिडकाव किया गया तथा फोगिंग करवाई गई। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलवाई एवं साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया। मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम हेतु आशा सहयोगिनियों, मेडिकल हेल्थ वर्कर सर्वे टीम द्वारा घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा गतिविधियां संपादित की गई एवं छत पर रखी पानी की टंकियों की सफाई एवं खुली टंकियों को ढकने के बारे में बताया गया। कस्बे, गांव में रुकी हुई नालियों की सफाई करवाई गई एवं टेमिफांस डाला गया।