Digital Rajasthan: राजस्थान रोडवेज हुई डिजिटल, सीधे बस में ऑनलाइन पेमेंट से हुआ टिकट सिस्टम, इन जिलों में शुरू की सेवा
THE CHOPAL (जयपुर) - राजस्थान रोडवेज से बहुत बड़ी खबर सामने भी आई है। अब राजस्थान रोडवेज भी पूरी तरह से डिजिटल होने की ओर अग्रसर भी होने लग गई है। आपको बता दे की राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में अब क्यूआर कोड का इस्तेमाल भी होने लगा है। यात्री अब कोड स्कैन करके भी आसानी से अपना टिकट का पैसा चुका भी सकते हैं। रोडवेज का डिजिटलाइजेशन यात्रियों को भी काफी ज्यादा पसंद भी आने लग गया है। वहीं बता करे इससे रोडवेज को भी कैश की चोरी को रोकने में काफी ज्यादा मदद भी मिल रही है। इससे रोडवेज प्रशासन भीकाफी ज्यादा उत्साहित भी है।
ALSO READ - कच्ची हरी गेहूं की फसल ख़रीद रही यह कंपनी, क्वालिटी जांच के बाद होता है सौदा
डिजिटल भारत -
भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल भारत का सपना भी देखा था। अब वह सपना पूरे भारत में धीरे-धीरे यथार्थ में बदलने भी लगा है। बता दे की अब शायद ही कोई ऐसी जगह बची होगी जहां पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी ना हो। इसी कड़ी में अब राजस्थान रोडवेज़ की सभी बसों में कंडक्टर स्कैन मशीन लेकर भी चल रहे हैं। बता दे की इसी मशीन से टिकट भी मिलती है और इससे क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट भी किया जा सकता है। बता दे की पेमेंट के इस मोड से शहरी यात्री बेहद पंसद कर रहे हैं जबकि बता दे की ग्रामीण यात्री अभी भी कैश से ही टिकट खरीद रहे हैं.
ALSO READ - Gold Price: आसमान से औंधे मुंह गिरे GOLD-चांदी के भाव, जाने आज के ताज़ा रेट
आने वाले समय में राजस्व भी बढ़ने के आसार भी हैं -
राजस्थान रोडवेज के MD नथमल डिडेल के मुताबिक हालांकि इसे लागू किए हुए अब 4 महीने से अधिक का समय बीत गया है लेकिन इसका अब रेस्पॉस मिलने भी लगा है। आपको बता दे की छात्रों के लिए ये सुविधा काफी ज्यादा फायदेमंद भी साबित हो रही है। नौकरीपेशा लोग इस प्रकार की पेमेंट करने में काफी कम्फर्ट भी महसूस कर रहे हैं। आपको बता दे की रोडवेज बसों में कैश की जो चोरियां होती थी उनमें कमी आनी भी शुरू हो गई है। अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले समय में राजस्व भी बढ़ने के काफी ज्यादा आसार भी हैं।
डिजिटल पेमेंट -
दरअसल अब डिजिटल पेमेंट वक्त की जरूरत बन भी गया है। आपको बता दे की यात्री को अगर भागकर बस पकड़नी हो और उसकी जेब में कोई कैश भी ना हो तो भी अब चिंता की बात नहीं है। वो चलती बस में फोन के माध्यम से भी पेमेंट कर सकता है। राजस्थान रोडवेज का यह कदम अब दूसरी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को भी काफी ज्यादा प्रेरित भी कर रहा है।