जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत ने खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक, CM  ने खुद संभाला रखा हैं मोर्चा
 

 

THE CHOPAL (जयपुर): राजस्थान में अब गहलोत सरकार ने चुनावी रिवाज बदलने की दिशा में एक बड़ा दांव भी खेला है जिसको लेकर खुद CM अशोक गहलोत ने मोर्चा संभाल भी रखा है।गहलोत सरकार की ओर से 24 APRIL को राजस्थान भर में शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप को कांग्रेसी नेता मास्टरस्ट्रोक भी मान रहे हैं जहां लोगों का रुझान इसकी तस्दीक भी कर रहा है। जानकारी के अनुसार महंगाई रात कैंप में पिछले 3 दिनों में राजस्थान सरकार की योजना के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा करीब 50 लाख को पार कर भी चुका है। आपको मालूम हो कि इन कैंप में गहलोत सरकार की अब 10 योजनाओं को शामिल भी किया गया है.

ALSO READ - पंजाब नेशनल बैंक का हैरान करने वाला फरमान जारी, ग्राहक द्वारा इस काम के बाद बैंक की नही होगी कोई जिम्मेवारी

दरअसल कि महंगाई राहत कैंप को लेकर राजस्थान सीएम गहलोत खुद अलग-अलग जिलों में जाकर जायजा भी ले रहे हैं। आप की जानकारी के लिए बता दे की कांग्रेस ने कैंप के माध्यम से विधानसभा स्तर तक जाने का पूरा खाका अब तैयार भी कर लिया है जहां CM गहलोत ने 30 JUNE तक राजस्थान के सभी जिलों का दौरा भी करेंगे।

50 लाख रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार -

राजस्थान सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार  24 APRIL से राजस्थान भर में लगे महंगाई राहत कैंप में जनता का भारी रुझान देखने को मिल भी रहा है जहां 3 दिन में करीब 50 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार भी हो चुका है। आपको बता दे की वहीं CM गहलोत खुद अलग-अलग गांवों में जाकर कैंप का अवलोकन कर लाभार्थियों से मुलाकात भी कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में अब 6 लाख 23000 परिवारों ने अनपा पंजीकरण भी करवाया है। आपको मालूम हो कि राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से PM उज्ज्वला योजना में पंजीकृत BPL कार्ड धारक करीब 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर दिया भी जा रहा है.