Jaipur: भांकरोटा सब डिवीजन कार्यालय पहुंची डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा, दिए ये निर्देश
जयपुर, 25 सितम्बर। डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बुधवार शाम को जयपुर विद्युत वितरण निगम के भांकरोटा सब डिवीजन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना, लोड एक्सटेंशन एवं बिजली कनेक्शनों आदि के लंबित प्रकरणों बारे में जानकारी ली।
आरती डोगरा ने उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध समाधान प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने हीरापुरा स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का अवलोकन भी किया। डोगरा ने इस दौरान यहां लोड प्रबंधन, राज्य की जनरेशन इकाइयों से बिजली उत्पादन तथा वितरण कंपनियों को की जा रही आपूर्ति की रियल टाइम जानकारी ली तथा एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से बिडिंग के द्वारा बिजली खरीदने प्रक्रिया को भी देखा। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के प्रभारी एवं मुख्य अभियंता श्री मनीष अथैया तथा अधीक्षण अभियंता श्रीमती सोना सिसोदिया ने उन्हें लोड डिस्पैच सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।