Jaipur News: राजधानी जयपुर ग्रेटर निगम की बैठक में कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में लड़ाई, जमकर चले लात घुसे, जानें मामला

 

The Chopal, जयपुर: राजधानी जयपुर में ग्रेटर निगम की साधारण सभा की बैठक में आज गुरुवार को भारी हंगामा भी हो गया। सभा के दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का—मुक्की जैसी घटना हो गई। इस दौरान एक महिला पार्षद रो भी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी जयपुर के विकास के संबंध में प्रस्ताव पारित हो रहे थे। इस दौरान पार्षद स्वाति परनामी ने कोई आपत्ति दर्ज कराई की, हमारे वार्ड की बात नहीं की जाएगी तो हम जयपुर शहर की बात अब क्यों करें। इस दौरान पार्षद विकास बारेठ ने कहा कि हम यहां सदन में पूरे शहर के विकास की बात भी कर रहे हैं। इस पर परनामी ने आपत्ति दर्ज करवाई तो दोनों में कहासुनी और तू तू मैं मैं भी हो गई। दस मिनट तक दोनों के बीच बहस होती रही। अन्य पार्षदों ने बीच बचाव किया तो वहा हंगामा हो गया। वहीं कांग्रेसी पार्षद भी खड़े होकर विकास बारेठ पर तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे के बीच कांग्रेसी पार्षद जोश में आ गए। वहीं स्वाति परनामी वेल में आकर धरने पर बैठ गई। पार्षद जयश्री गर्ग ने भी स्वाति परनामी का समर्थन भी किया।

यह भी पढ़ें:  Split AC: बेहतरीन ऑफिर, कूलर की क़ीमत में मिल रहा 1.5 टन वाला एयर कंडीशनर

नोक—झोंक के बाद हुई धक्का—मुक्की

तैश में आए कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के बीच नोक—झोक भी हो गई। आपसी तनाव के बाद दोनों पर आमने—सामने भी हो गए। इसमें तनातनी और बीच—बचाव के दौरान पार्षदों में आपस में धक्का मुक्की और हाथापाई तक हो गई। इस पर महापौर ने सदन की कार्रवाई पन्द्रह मिनट के लिए स्थगित भी कर दी। हालांकि सदन की कार्रवाई के स्थगन के दौरान भी पार्षद परनामी वेल में ही बैठी रही। वहीं भाजपा केे पार्षद विकास बारेठ से समझाइश में भी लगे रहे।

यह भी पढ़ें:  Gold Price: आज फिर चढ़ा सोने को बुखार, चांदी का भी चढ़ा तापमान, जाने ताज़ा भाव 

कुल सात प्रस्ताव पारित

इससे पहले जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक आज सुबह शुरू हुई। महापौर सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम देश और राज्य के दिवंगत गणमान्य लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। बाद मेें शुरू हुई कार्रवाई में 18 प्रस्तावों में से 7 प्रस्ताव पारित कर दिए गए।