राजस्थान के इस जिले में आकाशीय बिजली गिरी, इतना हुआ नुकसान

 

THE CHOPAL - राजस्थान के धौलपुर में आसमानी बिजली गिरने से 5  महिलाएं झुलस भी गईं। आपको बता दे की घटना सरमथुरा उप खंड के वरौली गांव की है जहां महिला कुएं पर पानी भर भी रही थीं। इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ भी गया और आसमानी बिजली उन पर गिर गई. आसमानी बिजली गिरने से 5 महिलाएं झुलस भी गईं। आपको बता दे की घटना के बाद गांवों में हड़कंप मच भी गया। सभी घायलों महिला को सरमथुरा के सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया जहां से 3 महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

धौलपुर जिले में मंगलवार शाम अचानक मौसम के मिजाज ने करवट बदल लिया. तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई थी. इसी दौरान आसमान में बिजली कौंधने भी लगी. वरौसी गांव में शाम को 5 महिलाएं और 2 बच्चियां  कुएं पर पानी भरने गई भी थी। आसमानी बिजली की चपेट में आने से 45 वर्ष की रामदुलारी, 28 वर्ष की राजकुमारी, 25 वर्ष की नीतू, 22 वर्ष की रवीना और 40 वर्ष की कमलेश झुलस गई. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच भी गया. आपको बता दे की 17 मई को भी बसेड़ी और कंचनपुर थाना इलाके में भी आसमानी बिजली गिरने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. बसेड़ी थाना इलाके के गांव साध पुरा में 20 साल के युवक अंशुल की झुलस कर मौत भी हुई थी। वहीं पूठ पुरा गांव में 22 साल के चिराग की आसमानी बिजली गिरने से जान चली भी गई थी.