Mausam :राजस्थान में जारी रहेगा बरसात व तूफ़ानी आंधी का दौर, जाने मौसम अपडेट
THE CHOPAL: राजस्थान में जून माह के शुरुआत बरसात और आंधी-तूफान के साथ हो गई है. राज्य के बहुत सारे इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बरसात और तेज ठंडी हवाओं का दौर जारी है. वहीं, बीते दिन राजधनी जयपुर में काले बादल छाए रहे और शाम तक मौसम एकदम ठंडा हो गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कई हिस्सों में आज भी बादल गरजने के साथ तेज बरसात होने के आसार भी हैं.
ये भी पढ़ें - दिल्ली-NCR के 87 गावों की जमीन का होगा अधिग्रहण, इस जगह बनाया जाएगा आधुनिक सुविधा वाला डिजिटल शहर
तेज बरसात, आंधी-तूफान का अलर्ट
राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बादल बरस रहे हैं. शुरू में यहां बरसात तेज हो रही थी, जो अब धीरे-धीरे धीमी होने लगी है. हालांकि कुछ हिस्सों में अभी कुछ दिन ओर ऐसे ही तेज बरसात, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर के साथ राज्य के संभागों में तेज बरसात आने के आंशका है.
ये भी पढ़ें - Business ideas: यदि है आपके पास खाली जमीन उपलब्ध तो इन तीन तरह के बिज़नेस से हो जाएं मालामाल
बादल गरजने के साथ चली तेज हवाएं
बता दें कि राजस्थान में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिसके चलते उत्तर पूर्वी राजस्थान के सीकर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर और दौसा में बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. साथ ही कुछ इलाकों में बरसात भी हो रही है.
4 जून तक आंधी-तूफान और बरसात
मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी दिनों में भी मौसम ऐसे ही सुहाना रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 4 जून तक राजस्थान में इसी तरह तेज हवाएं, आंधी-तूफान और बरसात का दौर जारी रह सकता है. बीते 24 घंटों में हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज बरसात हुई. इसके अलावा सीकर, जयपुर, अलवर, टोंक और झुंझुनू में भी बरसात दर्ज की गई.