Monsoon in Rajasthan: राजस्थान से विदा होगा मानसून, इस दिन से बारिश की गतिविधियां होंगी कम

राजस्थान में मानसून की बारिश कम होने का सिलसिला शुरू होगा होने वाला है. मानसून की विदाई को लेकर मौसम विभाग ने संकेत दिया है. आइये देखें कब शुरू होगी प्रदेश से मानसून की विदाई
 

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून 2025 ने किसी को बिना बारिश अब तक निराश नहीं किया है. हर क्षेत्र में जमकर बारिश देखने को मिली है. इस बार मानसून पहुंचने के बाद से लेकर अब तक प्रदेश में 693.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसी कारण प्रदेश के नदी नाले और बांधों में पानी की भरपूर आवक हो चुकी है. इस साल मानसून जमकर बरसा जिससे कई सालों से सूखी पड़ी नदियों में भी अपनी बहना शुरू हो गया था. प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर अति बारिश से जलभराव हुआ और फसलों को नुकसान भी पहुंचा. कई जगहों पर कच्चे मकानों के गिरने की सूचना मिली. परंतु अब आईएमडी ने मानसून विदाई को लेकर संकेत दिए हैं.

मानसून लेगा विदाई

आमतौर पर राजस्थान में मानसून अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरी तरह विदाई ले लेता है. परंतु इस बार मौसम विभाग के संकट में पता चल रहा है कि 10 सितंबर से मानसून कमजोर पड़ जाएगा. इसके बाद राज्य में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या बारिश ही देखने को मिल सकती है. ऐसे माना जा रहा है कि 17 सितंबर के प्रदेश से मानसून की विदाई होना शुरू हो जाएगी. वेदर सिस्टम एक्टिवेट होने की वजह से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. पिछले 10 सालों के दौरान मानसून में प्रदेश से अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदाई ली है.

7 दिन बारिश नहीं 

प्रदेश में अगले 7 दिनों तक के बारिश होने का अनुमान नहीं है. परंतु जलवायु परिवर्तन की वजह से कभी भी बारिश होना संभव है. क्योंकि अभी मानसून पूरी तरह से विदा नहीं हुआ है. मानसून आने के बाद पिछले 3 महीनों में प्रदेश भर में लगभग 700 एमएम बारिश हो चुकी है.