राजस्थान व हरियाणा के लोगों को मिली 4 लेन हाईवे की बड़ी सौगात
THE CHOPAL- हरियाणा में नूंह से राजस्थान की सीमा के पास स्थित मुंडाका तक नेशनल हाईवे 248ए को 4 लेन का हाईवे बनाने के लिए 530 करोड़ की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है. इसे उच्च अधिकारियों के पास बजट पास कराने की अनुमति के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि बजट पास होने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. इस क्षेत्र के निवासी पिछले कई सालों से नेशनल हाईवे को 4 लेन का करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें - Business ideas: यदि है आपके पास खाली जमीन उपलब्ध तो इन तीन तरह के बिज़नेस से हो जाएं मालामाल
दरअसल, ये सड़क दुर्घटनाओं का गढ़ बन चुकी है. इस पर आए दिन हादसों में लोगों की मौत होती है. फिलहाल ये हाईवे केवल 2 लेन का है और इसमें कई जगह पर गड्ढे हैं जो हादसों को न्योता देते हैं. 248ए को गुरुग्राम-अलवर हाईवे के नाम से भी जाना जाता है. इस हाईवे पर नूहं से मुंडाका तक की रोड को 4 लेन का किया जाना है.
मालब-भादस में सीसी रोड-
लोक निर्माण विभाग ने जो डीपीआर तैयार की है उसमें गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर भादस और मालब में सीसी रोड बनाने का भी प्रस्ताव है. दरअसल, मालब में हल्की बारिश में भी सड़क की हालत बदतर हो जाती है. इसके अलावा बड़कली चौक और गोहाना मोड़ अंडरपास बनाया जाएगा. हाईवे के चौड़ीकरण के बाद यहां टोल प्लाजा भी लगाया जा सकता है. साथ ही हादसों को कम करने के लिए यहां ट्रक लेन को अलग बनाने की योजना है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली-NCR के 87 गावों की जमीन का होगा अधिग्रहण, इस जगह बनाया जाएगा आधुनिक सुविधा वाला डिजिटल शहर
क्या होती है सीसी रोड-
सीमेंट क्रॉन्क्रीट रोड को सीसी रोड कहा जाता है. इन्हें सीमेंट और कॉन्क्रीट के मिक्सचर से बनाया जाता है. ये सड़के काफी मजबूत होती हैं और जल्दी टूटती नहीं है. मालब में सीसी रोड बन जाने से वहां बरसात के समय में भी गाड़ी चलाना आसान होगा.
हादसों का गढ़-
हाईवे पर नूहं से मुंडाका तक की सड़क को डेथ हाईवे भी कहा जाता है. 2014-18 के बीच वहां करीब 1852 सड़क हादसे हुए जिसमें 770 लोगों की जान चली गई. इसलिए यहां के लोगों ने हाईवे के चौड़ीकरण और उसे दुरुस्त करने की मांग उठाई थी. अब इस पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है.