राजस्थान में इन बाईपास से नहीं बल्कि अब बस स्टैंड से पकड़ पाएंगे रोडवेज बसें, जारी हुए आदेश
Rajasthan News : राजस्थान में रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी जरुरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल 181 पर हर दिन मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन की तरफ से बड़ा निर्णय लिया गया है.
Rajasthan Roadways News : राजस्थान में रोडवेज बसों का संचालन अब बाईपास से ना होकर निर्धारित बस स्टैंड से होगा। राजस्थान में रोडवेज की बसें अब निर्धारित बस अड्डे पर आकर ही रुकेंगी। राजस्थान रोडवेज निगम की अध्यक्ष की तरफ से सभी बस डिपो को निर्देश जारी हुए हैं. शिकायतें मिल रही थी कि बसों को रोडवेज डिपो में ना रोक कर सीधा बाईपास से ही संचालित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर हर दिन शिकायत मिल रही थी.
नहीं चलेगी लापरवाही
रोडवेज निगम ने इस लापरवाही पर कठोर कदम उठाते हुए साउथ जोनल मैनेजर को नए आदेश जारी किए गए हैं. उनके जॉन के अंतर्गत आने वाले डिपो में टारगेट बस स्टैंड से ही बसों का संचालन करवाया जाए. बसों का संचालन बाईपास से ना करने की हिदायत दी गई है। बाईपास से बसों का संचालन होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोडवेज निगम की भी बदनामी हो रही है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इसके लिए यह आदेश जारी किए गए हैं.
रोडवेज निगम की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा ने कहा की बांदरसिंदरी, बांदीकुई, खींवसर, लक्ष्मणगढ़, बगरू, खाचरियावास, किशनगढ़, सेंदड़ा, हिंडोली, दांता, मोखमपुरा, दूदू, पेच की बावड़ी, चौमूं, पलसाना, निमाज, जैतारण, रायपुर, चंडावल, देलवाड़ा, कैलाशपुरी, दौसा, नसीराबाद, पिंडवाड़ा, गोगुंदा, चाकसू, निवाई, सिवाना और बिजौलिया बस स्टैंड से होकर चलने वाली बसों के लिए यह निर्देश दिया गया हैं। प्रदेश में बाईपास से भी गुजरने वाली बसों का संचालन बस स्टैंड से ही होने वाला हैं।
बसों पर रखी जाएगी नजर
सभी बस डिपो प्रभारी की जिम्मेदारी होगी कि बसों का संचालक निर्धारित बस स्टैंड से ही किया जाए. समय सारणी के मुताबिक ही वाहनों का संचालन किया जाना चाहिए. अगर रोडवेज डिपो की बस बस स्टैंड में ना रुक कर अगर सीधे बाईपास होकर गुजरती है तो इसके खिलाफ यात्री शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं. आपको शिकायत दर्ज करने के लिए रोडवेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा.
नियम का पालन नए करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
राजस्थान में सभी रोडवेज बस से निर्धारित बस डिपो पर रुककर चलने वाली है. यह निर्देश रोडवेज निगम की अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक सरिया गुहा की तरफ से दिए गए हैं. अगर कोई रोडवेज बस नियमों का उल्लंघन कर रही है तो आप इसकी शिकायत मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल 181 पर दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा आप रोडवेज की ऑफिशल वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. रोडवेज विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा.