गहलोत सरकार की किसान मित्र ऊर्जा का इस जिलें के किसानों को मिला भारी लाभ, इस माह 19 करोड़ तक की आई सब्सिडी

 

THE CHOPAL: राजस्थान की गहलोत सरकार की CM किसान मित्र ऊर्जा योजना से टोंक के किसानों को सबसे अधिक लाभ भी मिला है। FEB में इस योजना का फायदा जिले के 95.13 % किसानों को भी मिला हैं। जो राजस्थान के सभी जिलों में सबसे ज्यादा भी है। इस रैंकिंग में टोंक के बाद क्रमशः सिरोही, जयपुर, चितौड़गढ़ और पाली का स्थान भी रहा है। जनवरी महीने में टोंक जिला रैंकिंग में दूसरे पायदान पर भी था।

ALSO READ - PM Kisan: PM किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट 

17 हजार किसानों के बिल शून्य जारी हुए

जयपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता सतीश गुप्ता के अनुसार टोंक जिले में सामान्य कृषि उपभोक्ताओं की तादाद करीब 19 हजार 924 भी है, जिनमें से लगभग 18 हजार 953 यानी 95.13 % को FEB में राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप CM किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ भी मिला। यह आंकड़ा राजस्थान में सबसे ज्यादा भी है। समीक्षाधीन माह में जिले के 17 हजार 722 किसानों को शून्य राशि के बिल जारी भी हुए।

ALSO READ - Gold Price: आज भी सोने-सिल्वर के रेट में जोरदार उछाल, जाने ताज़ा कीमत

19 करोड़ की सब्सिडी -

इस प्रकार राजस्थान सरकार की ओर से जिले के किसानों को FEB. में 19 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की गई। गौरतलब है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने JUNE 2021 में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ भी किया था। यह अनुदान राशि हर माह अधिकतम 1,000 रुपये और हर वर्ष अधिकतम 12 हजार रुपये भी है। योजना का लाभ फ्लैट श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं तथा मीटर चालू, बंद अथवा खराब होने की स्थितियों में भी दिया भी जा रहा है।

किसानों को मिल रहा लाभ -

सभी किसान उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मई 2021 के बिल से मिलना शुरू हो गया है। राज्य सरकार हर वर्ष लगभग 20 हजार करोड़ रुपये व्यय कर 15 लाख 78 हजार किसानों को लाभान्वित भी कर रही है। राज्य सरकार ने चालू वित्त साल के बजट में भी हर महीने 2000 यूनिट तक उपयोग करने वाले राजस्थान के 11 लाख से ज्यादा किसानों को निशुल्क बिजली मुहैया कराने का प्रावधान भी किया है।