Weather News: राजस्थान में दिखेगा चक्रवात का असर, इन जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट

 

THE CHOPAL: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सा गया है. यहां भंयकर  गर्मी और उमस के बाद बीती रात आंधी के साथ बरसात का दौर शुरू भी हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिन  हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के आंधी और बरसात दिखने को मिली. 

तेज आंधी-तूफान के बारिश 

इसके साथ ही कई हिस्सों में बिजली के पोल और पेड़ गिरे , जिसके कारण से कई लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना भी पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, एक बार फिर राज्य का मौसम का मिजाज बिल्कुल सा बदल गया, आपको बता दे की आज 6 जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बरसता भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें - 2000 के नोट को लेकर बड़ा अपडेट, 100 में से 85 लोग को पता ही नहीं, इकॉनमी पर होगा बुरा असर 

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ ने मचाई तबाही 

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण से आने वाले सप्ताह में राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बरसात भी आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, भंयकर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय'  धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर जा भी रहा है, जिससे 16 JUNE को सुबह तीव्र चक्रवाती तूफान पाकिस्तान तट की ओर पहुंच भी जाएगा. 

ये भी पढ़ें - Property : दिल्ली -NCR वालों के लिए सस्ती प्रोपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका 

आंधी-तूफान और बरसात -  

इसके चलते उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से 14-15 JUNE को राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में तेज बरसात, आंधी-तूफान दिखाई दे भी सकता है. इसके अलावा उदयपुर और जोधपुर में भी मेघ गरजने के साथ बरसात आने के आसार भी हैं.