Weather Update:राजस्थान में होगी झमाझम बरसात, IMD का पूरे प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी, जाने अपडेट 
 

 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज भी की जा रही है। आगामी 3 दिनों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है, जिसके चलते राजस्थान में बरसात के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है।

मौसम विभाग जारी किया अलर्ट -

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव भी हो रहा है, जिसका असर राजस्थान प्रदेश के पडो़सी राज्यों पर भी देखने को मिल सकता है।

16 MARCH - को जालौर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, बाड़मेर,जैसलमेर , सिरोही, पाली, राजसमंद, अजमेर, टोंक, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में गरज चमक के साथ बरसात और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते है।

ALSO RAED - राजस्थान में एक बार फिर आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि अलर्ट जारी, जाने अपडेट

17 MARCH - को बात करे तो  हनुमानगढ़, बीकानेर,गंगानगरजैसलमेर, सीकर, जयपुर, झुंझुनूं अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी में बरसात भी हो सकती है।

18 MARCH - को गंगानगर , जोधपुर,अजमेर,बीकानेर,चूरू, जैसलमेर, नागौर, , हनुमानगढ़, , झुंझुनूं, सीकर, , भरतपुर, धौलपुर, दौसा,अलवर, जयपुर, पाली, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली में बरसात होने के साथ कुछ इलाकों पर ओले गिर भी सकते है।

19 MARCH का मिजाज -

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर 19 MARCH तक राजस्थान में रहने की संभावना भी  है। आपको बता दे की  16 से 18 MARCH तक इस सिस्टम से राजस्थान के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात और कई जगहों पर ओले भी गिर सकते है। वहीं राज्य के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में तेज स्पीड से हवाएं भी चल सकती है। मंगलवार को राजस्थान के अलवर और भरतपुर के जिलों में तेज बरसात हुई और रात को राजधानी जयपुर में भी बरसात हुई।

ASLO RAED - Digital Rajasthan: राजस्थान रोडवेज हुई डिजिटल, सीधे बस में ऑनलाइन पेमेंट से हुआ टिकट सिस्टम, इन जिलों में शुरू की सेवा