WETHER: राजस्थान में फिर से बरसात की लुकाछिपी जारी, IMD का अलर्ट जारी
THE CHOPAL (जयपुर) : राजस्थान में मौसम का हाल लगातार बदल भी रहा है। आपको बता दे की सोमवार और मंगलवार को राजस्थान में बरसात के बाद बुधवार से गर्मी से आम लोग परेशान भी रहे। आपको बता दे की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में इस दौरान तेज धूप भी निकली। बता दे की वहीं शाम को भी मौसम सामान्य भी रहा। आपको बता दे की बुधवार के बाद गुरुवार को भी राजस्थान का मौसम का मिजाज सामान्य भी रहने की ही संभावना भी है। आपको बता दे की जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का यह असर अब खत्म भी हो चुका है।
ALSO READ - Journey : भारत का पहला मोबाइल कॉल, लगा था सुनने का इतना चार्ज, जाने वो शख्स
इस तारीख से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज -
मौसम विभाग के मुताबिक 6 से 8 APRIL के दौरान बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना भी है। वहीं इसके बाद यानी 9 APRIL को चार संभाग में फिर से कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना भी है। हालांकि 8 तारीख को भी राजस्थान में बरसात भी हो सकती है। आपको बता दे की मौसम केंद्र ने राजस्थान के 4 संभाग में 8 और नौ APRIL को बरसात का अलर्ट जारी भी किया है।
ALSO READ - Weather News: इन राज्यों में अचानक मौसम बदला, IMD का अलर्ट जारी
इन जिलों में येलो अलर्ट -
मौसम विभाग के अनुसार 8 APRIL को जयपुर, अजमेर,कोटा, भरतपुर, भीलवाड़ा,बारां , बूंदी,राजसमंद झालावाड़, प्रतापगढ़, टोंक और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात भी हो सकती है। इसके अलावा अन्य इलाकों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना भी है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि राजस्थान में अब धीरे - धारे गर्मी का प्रकोप भी बढ़ेगा।