राजस्थान में ओले और बारिश के बाद तेज हवा चलने से गेहूं व चना हुआ बर्बाद

 

Thechopal, Rajasthan: माैसम का मिजाज फिर पलट गया है। आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश, ओले से चने, सरसाें, गेहूं की फसल चाैपट हाे गई।

जयपुर, अजमेर, डबाेक,फलाैदी, बीकानेर, राजसमंद, श्रीगंगानगर और बीकानेर में आंधी-बारिश।

जयपुर के शाहपुरा में 44, पावटा 22, जैसलमेर के फतेहगढ़ में 24 मिमी तक बरसात हुई।

आंधी-बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी।

मौसम विभाग का कहना है यह हाल 22 मार्च तक बने रहने के आसार हैं।

आज इन इलाकाें में अलर्ट

बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से परिसंचरण तंत्र बना है। इससे मेघगर्जन, तेज हवाएं व ओलावृष्टि हुई है।

क्याें बदला माैसम: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है। मध्यम से तीव्र दर्जे की मेघगर्जन, तेज हवाएं व ओलावृष्टि हुई है।

Also Read: Weather Update: 3 दिनों तक जारी रहेगी आसमानी आफत, इस राज्य में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी