एक शख्स ने चुराई कोरोना वैक्सीन, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला विस्तार से…

THECHOPAL दरअसल पूरा मामला अमेरिका का है अमेरिका के फ्लोरिडा (FLORIDA) से वैक्सीन चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. यहां एक कर्मी ने अपने सुपरवाइजर के कहने पर वैक्सीन के कुछ डोज चुरा लिए और खास बात है कि इस कर्मी को हाल ही में ‘पैरामैडिक ऑफ द ईयर’ (PARAMEDIC OF THE YEAR)
 

THECHOPAL

दरअसल पूरा मामला अमेरिका का है अमेरिका के फ्लोरिडा (FLORIDA) से वैक्सीन चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. यहां एक कर्मी ने अपने सुपरवाइजर के कहने पर वैक्सीन के कुछ डोज चुरा लिए और खास बात है कि इस कर्मी को हाल ही में ‘पैरामैडिक ऑफ द ईयर’ (PARAMEDIC OF THE YEAR) के खिताब से भी नवाजा गया था,

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, कैलिफॉर्निया में ड्यूटी कर रहे उसके साथी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उम्र 31 साल को जोशुआ कोलन ने हाल ही में अपने शानदार काम की वजह के चलते खिताब जीता था.

खबर के मुताबिक मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पोल्क काउंटी शैरिफ ग्रैडी जूडी ने बताया कि कोलन ने फर्जी वैक्सीन VACCINE स्क्रीनिंग और जाली सहमति पत्र के जरिए मॉडर्ना वैक्सीन (MODERNA VACCINE) के 3 वायल की चोरी को छिपाने की कोशिश की थी. अब खास बात है कि हर एक वायल में 10 डोज थे. कुल मिला कर 30 डोज चुरा लिए थे अब कोलन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था,

यह पढिए- 9 महीनों बाद भारत के लोग अब इस देश में जा सकेंगे, हटाया गया यात्रा बैन, जानिए ख़बर विस्तार से…

यह ख़बर आप द चौपाल न्यूज़ वेबसाइट पर पढ़ रहे है अगर आपको हमारी न्यूज पसंद आएं तो आप हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल से भी जुड़गें तो हमें खुशी होगी, धन्यवाद