सिरसा में आया दुर्लभ मामला सामने, गाय ने दिया 4 बछड़ियों को एक साथ जन्म

The Chopal , Sirsa Cow Give Birth Four Baby : हरियाणा के जिले सिरसा में दुर्लभ मामला आया है. यहां अमेरिकन नस्ल की गाय ने एक साथ 4 बछड़ियों को जन्म दिया है. उपतहसील के गांव बिज्जूवाली में एक गाय ने एक साथ 4 बछड़ियों को जन्म दिया है. बुधवार को जन्म के कुछ देर
 

The Chopal , Sirsa 

Cow Give Birth Four Baby : हरियाणा के जिले सिरसा में दुर्लभ मामला आया है. यहां अमेरिकन नस्ल की गाय ने एक साथ 4 बछड़ियों को जन्म दिया है. उपतहसील के गांव बिज्जूवाली में एक गाय ने एक साथ 4 बछड़ियों को जन्म दिया है. बुधवार को जन्म के कुछ देर एक बछड़ी की मौत हो गई जबकि 3 फिलहाल स्वस्थ है. एक साथ 4 बछड़ियों के जन्म की सूचना के बाद देखने वालों की भीड़ लग गई.

जिले सिरसा गांव बिज्जूवाली निवासी किशोरी लाल बिरड़ा के घर में रखी अमेरिकन नस्ल की गाय ने 4 बछड़ियों को जन्म दिया परंतु इनमें से एक बछड़ी की मृत्यु हो गई. पशुपालक के अनुसार पहली बार ऐसा हुआ है. लेकिन 2 बछड़ियों होने की तो उन्हें जानकारी है परंतु एक साथ 4 होने की जानकारी नहीं है. कृत्रिम गर्भाधान से ही बछड़ियों का जन्म हुआ है. पशु विशेषज्ञ भी इसे दुर्लभ मामला मान रहे हैं.

एक बछी की मौके पर मौत हो गई थी,

इस मामले की सूचना पशुपालन विभाग को भी लगी है. वे भी चार बछड़ियां पैदा होने की जानकारी दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि अभी कोई डाक्टर की टीम मौके पर नहीं गई है लेकिन गांव से उन्हें इसकी जानकारी मिल गई है. पशुपालक ने बताया कि गाय का दूसरा ब्यांत है व गाय की उम्र करीब साढ़े 4 साल है. पिछले साल के ब्यांत में गाय 12 लीटर दूध प्रतिदिन देती रही. पशुपालक के पास 2 अन्य पशु भी हैं. Cow Give Birth Four Baby

क्या कहना है पशुपालन विभाग का,

पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. सुखविंदर सिंह ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है। दो बछड़ियां तो हो जाती है तीन बछड़ियां पैदा होने को भी रेयर माना जाता है जबकि यहां तो चार बछड़ियों का जन्म हुआ है.

अगले 24 से 72 घंटों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, देखें कई राज्यों की मौसम रिपोर्ट