प्रकृति का अनूठा अजूबा, दुनिया का अकेला ऐसा जानवर जो जीवन भर रहता है प्रेग्‍नेंट, जानें


 

 

The Chopal, नई दिल्‍ली. धरती पर मौजूद अधिकतर प्राणियों को एक के बाद दूसरे बच्‍चे को जन्‍म देने के लिए कुछ वक्‍त भी लगता है. आप जानकार हैरान रह जाएंगे कि एक ऐसा जानवर भी है, जो एक बच्‍चे को जन्‍म देने से कुछ दिन पहले ही फिर प्रेग्‍नेंट (Pregnant) हो भी जाता है. शोधकर्ताओं के अनुसार , कंगारू (Kangaroo) से संबंधित शिशु को जन्‍म देने वाली प्रजाति स्‍वैम्‍प वॉलबी (Swamp Wallaby) पृथ्‍वी पर मौजूद एकमात्र ऐसा प्राणी है जो पूरे जीवन प्रेग्‍नेंट रहता है. मजेदार तथ्‍य है कि ये जानवर प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी नवजात को स्‍तनपान (Lactating) भी कराता रहता है.

बच्‍चे के जन्‍म के साथ दूसरे भ्रूण का विकास शुरू

कंगारू और वॉलबी में बच्‍चों को जन्‍म देने व गर्भधारण में मामूली अंतर भी होता है. मादा कंगारू एक बच्‍चे को जन्‍म देने के दो या तीन दिन बाद नया गर्भ को धारण करती है, जबकि वॉलबी बच्‍चे के जन्‍म से दो-तीन दिन पहले ही प्रेग्‍नेंट भी हो जाती है. इसके लिए शोधकार्ताओं ने 10 मादा स्‍वैम्‍प वॉलबी का हाई-रिजॉल्‍यूशन अल्‍ट्रासाउंड कर अध्‍ययन किया. शोधकर्ताओं ने पाया कि वॉलबी जैसे ही एक बच्‍चे को जन्‍म देती है और बच्‍चा उसकी थैली (Pouch) में आ जाता है, ठीक उसी समय दूसरे भ्रूण का यूटरस में विकास (Development) होना भी शुरू हो जाता है. इसे एम्‍ब्रायोनिक डायपॉज (Embryonic Diapause) भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: कोटा मंडी भाव 27 मई 2023: सरसों के भाव गिरे, गेहूं, ग्वार, सोयाबीन इत्यादि सभी फसल भाव जानें 

मादा कंगारू बॉलबी हर 30 दिन में एक बच्‍चे को दे सकती है जन्‍म

मादा वॉलबी एक बच्‍चे के जन्‍म को तब तक टाल सकती हैं, जब तक पहले जन्‍म ले चुका बच्‍चा उसकी थैली से बाहर निकलकर चलना शुरू नहीं कर देता. अगर ऐसा न हो तो एक वॉलबी हर 30 दिन में एक बच्‍चे को जन्‍म दे भी सकती है. दरअसल, वॉलबी का प्रेग्‍नेंसी पीरियड (Gestation Period) 30 दिन ही होता है. स्‍वैम्‍प वॉलबी के अलावा यूरोपीयन ब्राउन हेयर ही दूसरा स्‍तनधारी जानवर है, जो एक बच्‍चे को जन्‍म देने से पहले ही गर्भ धारण भी कर लेता है. हालांकि, दोनों में दो प्रमुख अंतर हैं. हेयर के एसी यूटरस में भ्रूण तैयार होता है, जिससे पहले बच्‍चे को जन्‍म देता है. दूसरा स्‍वैम्‍प वॉलबी ही अकेला ऐसा जानवर है, जो पूरे जीवन प्रेग्‍नेंट रहता है.

यह भी पढ़ें: नागौर ने रचा इतिहास एक साथ 3 प्रतिभाओं का UPSC में चयन, ढाणी में रह कर की पढ़ाई