पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना, चलती ट्रेन से बाहर गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची,
पंजाब के समराला में एक मासूम बच्ची ट्रेन से गिरने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें की अमृतसर से महाराष्ट्र के लिए जा रही पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन की इमरजेंसी खिड़की में से डेढ़ साल की मासूम बच्ची बाहर गिर गई. समराला नजदीक हुए इस हादसे का पता लगते ही बच्ची
Apr 1, 2021, 20:10 IST

पंजाब के समराला में एक मासूम बच्ची ट्रेन से गिरने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें की अमृतसर से महाराष्ट्र के लिए जा रही पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन की इमरजेंसी खिड़की में से डेढ़ साल की मासूम बच्ची बाहर गिर गई. समराला नजदीक हुए इस हादसे का पता लगते ही बच्ची की मां सहित ट्रेन में सफ़र कर रहे अन्य यात्रियों के भी होश उड़ गए.

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय पर बच्ची ट्रेन में से बाहर गिरी, तब इस बच्ची की मां बच्ची को अपने 2 अन्य छोटे बच्चों सहित सीट पर छोड़ कर बाथरूम के लिए गई हुई थी. जब वह वापिस आई तो उस की 5 साल की बड़ी बेटी ने मां को बताया कि छोटी बच्ची माहिरा खिड़की में से बाहर गिर गई है. यह पता लगते ही बच्ची की मां विशाली शर्मा ने शोर मचा दिया और अन्य यात्रियों की मदद के साथ बड़ी मुश्किल ट्रेन को कई किलोमीटर आगे जाकर रोका गया.
