नाबालिक से मिस कॉल से हुआ प्यार मुंबई से बिहार पहुंच गई विधवा, जानिए पूरा मामला
सोशल मिडिया के जमाने में हुई हुआ यह वाक्या आपको हैरान कर देगा. मुंबई की अधेड़ उम्र महिला ने साबित कर दिया कि प्यार प्रेम अंधा एवं बहरा होता है. मिस कॉल एवं सोशल मिडिया शॉट वीडियो प्लेटफार्म टिकटॉक से महिला की पहचान एक नाबालिग किशोर से हुई. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. प्यार में अंधी महिला, नाबालिग से शादी करने के लिए अपने परिवार को छोड़ बिहारशरीफ आ गई. किशोर के घरवालों को जब इसका पता चला तो वह हैरान रह गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस महिला और किशोर को थाने ले आयी.
वहीं बिहारशरीफ में किशोर के घर पहुंची महिला शादी करने की जिद करने लगी. महिला को देखकर नाबालिग किशोर के घरवाले हैरान रह गए. जब आसपड़ोस वालों की जब मामले की भनक लगी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. सभी महिला को देखकर हैरान रहे गए. बताया जा रहा है कि महिला विधवा है. उसके पति का पूर्व में देहांत हो चुका है और उसके 3 बच्चे भी हैं.
डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला के परिवार को मुंबई से बुलाकर दोनों को समझाया गया. जिसके बाद महिला वापिस परिवार के साथ मुंबई चली गयी.