मजार का कुछ भाग हुआ भगवा, हिन्दू मुस्लिम विवाद को मिली हवा

 
Hindu Muslim
The Chopal
नर्मदापुरम:- आज कल भारत मे भगवा का ट्रेंड चल गया है कई बार यह विवाद का कारण भी बनता है और हिंदू मुस्लिम के बीच इसके चलते मतभेद भी देखने को मिलता है । अब इसी बीच खबर मध्यप्रदेश के जिला नर्मदापुरम की है जहां की एक मजार जो कि हरे रंग की पुती हुई थी उसका कुछ भाग रविवार को भगवा रंग में रंगा मिला। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक घटना नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सेमरी-हरचंद रोड़ स्थित मजार की है जहां पर शनिवार-रविवार की रात्रि को तोड़फोड़ करने और मजार को भगवा रंग में पोतने की खबर सामने आई है। बता दें सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरक्षण किया और जांच कर रही है। 
इस घटना ने हिन्दू मुस्लिम के बीच विवाद खड़ा कर दिया है। मुस्लिम के एक समुदाय ने इसका कड़ा विरोध किया और जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।