MP Weather: मध्य प्रदेश में पारा पीक पर, इन जिलों में तापमान 44 डिग्री पार, जानें ताजा मौसम अपडेट

 
मध्य प्रदेश में पारा पीक पर

THE CHOPAL: मध्य प्रदेश में अब गर्मी ने अपना भंयकर रूप दिखाना शुरू कर दिया भी है। पिछले 24 घंटे के दौरान MP के सभी जिलों का मौसम शुष्क बन रहा हैं। उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड भी हुआ। देश के प्रमुख गर्म शहरों में MP के शहर भी शामिल भी हो रहे हैं। आपको बता दे की गुरुवार को भारत के 13 सर्वाधिक तापमान वाले जिलों में अब रतलाम 5वें नंबर पर, वहीं, धार 8वें नंबर पर आया भी हैं। MP का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रतलाम में अब 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज भी हुआ। वहीं, धार में पारा अब 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच भी गया। आपको बता दें कि 1 दिन पहले बुधवार को रतलाम MP का सबसे गर्म शहर भी था, जहां अधिकतम तापमान अब 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज भी हुआ था।

ASLO READ - Court Decision: दिल्ली का असली बॉस कौन होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला 

सबसे गर्म शहर

अगर बात करे राज्य के प्रमुख शहरों की तापमान की बात की जाए तो दमोह में 42,मंडला में 39.9,उज्जैन में 42.2,खंडवा में 41.1,गुना में 42, ,धार में 44 नर्मदापुरम में 41.6, सागर में 41.4,खजुराहो में 42.4,दमोह में 42,नरसिंहपुर में 40, राजधानी भोपाल में 41.4,पचमढ़ी में 34.4,बैतूल में 40.2, ग्वालियर में 40.3, इंदौर में 41.4,रायसेन में 40.6, शिवपुरी में 41, छिंदवाड़ा में 40.2, जबलपुर में 40,नौगांव में 40.8, रीवा में 40.2, सागर में 40.4, सतना में 40, सीधी में 40.4, उमरिया में 39.8, मलाजखंड में 40.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।