शिक्षा विभाग के अधिकारी दें चोरी छुपे शराब पीने वालों की सूचना

 
Bihar government

The chopal

बिहार| बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने नशामुक्ति अभियान को तेज करने के लिए एक नया आदेश जारी किया है। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को नशामुक्ति अभियान को तेज करना चाहिए और इस मामले में कड़े कदम उठाने चाहिए। 

उन्होंने एक पत्र लिखकर कहा, ऐसी सूचना मिल रही है की लोग अभी भी चोरी छुपे शराब का सेवन कर रहे हैं। इसे रोकने की आवश्यकता है क्योंकि इसका दुष्प्रभाव लोगो पर और उनके परिवार पर पड़ रहा है। जिसके चलते अब प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नशामुक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए।

उन्होंने पत्र में लिखा, प्राथमिक व मध्य विद्यालयों/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों/शिक्षिकाओं/शिक्षा सेवक/ विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया जाए कि चोरी छुपे शराब पीने वाले या उसकी आपूर्ति करने वाले लोगों की पहचान कर मद्यनिषेध विभाग के मोबाइल नंबर 9473400378, 9473400606 व टोल फ्री नंबर 18003456268/15545 पर सूचित करें."