अजीब चोर- नकली चाबी लगा बाइक चुराता, जब पेट्रोल ख़त्म होता तो सड़क पर छोड़ दूसरी चुराता,

आपने चोरी की खबर तो बहुत देखी होगी लेकिन हम इस चोरी की बात करेंगे वह बिलकुल अजीब तरह की चोरी है. हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत के कस्बा राई से एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जिसे उसके बाइक चलाने के शौक ने ही अपराधी बना दिया. आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी
 

आपने चोरी की खबर तो बहुत देखी होगी लेकिन हम इस चोरी की बात करेंगे वह बिलकुल अजीब तरह की चोरी है. हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत के कस्बा राई से एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जिसे उसके बाइक चलाने के शौक ने ही अपराधी बना दिया. आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बड़ी हबोबल जिला लुधियाना पंजाब हाल गांव अकबरपुर बारोटा के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बाइक चोरी की 6 वारदातें कबूल की हैं. आरोपी के खिलाफ राई थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चोरी निरोधक स्टॉफ नें चोर को पकड़ा. राजकुमार की गिरफ्तारी 21 मई 2021 को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल रघुबीर नगर राजधानी दिल्ली से चुराई गई बाइक के मामले में हुई है. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है. एएसआई आजाद सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ लिवासपुर मोड़ बहालगढ़ के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्हें एक युवक के चोरी की मोटरसाइकिल से आने की सूचना मिली. टीम ने नाकाबंदी करके युवक को रोककर बाइक के डॉक्यूमेंट मांगे तो वह बहाने बनाने लगा.

वहीं पुलिस का शक यकीन में बदल गया और मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बाइक चोरी की होने की बात कबूल ली. फिर उसे थाने लाकर पुलिस नें अच्छे से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. उसे बाइक चलाने का शौक था, परंतु उसके पास तो पेट्रोल डलवाने के पैसे नहीं थे तो उसने अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने की ठानी. वह अपनी पसंद की बाइक को चोरी करके यह शौक पूरा करने लगा.

वहीं आरोपी इस काम को कितने शातिराना तरीके से करता था, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि किसी बाइक में उसने कभी पेट्रोल नहीं डलवाया. चोरी करके बाइक चलाता. जब पेट्रोल खत्म हो जाता तो उसे लावारिस हालत में छोड़कर दूसरी बाइक चुराता था. पुलिस भी उसके कारनामे सुनकर दंग रह गई. उसने पुलिस के सामने 6 वारदातें कबूली हैं. इसमें से किसी बाइक को चोरी करने के बाद उसने बेचा नहीं.

आरोपी राजकुमार ने बताया कि वह बेरोजगार है एवं परिवार के पास बाइक खरीदने के रुपए नहीं है. इसलिए उसने नकली चाबी से बाइक चोरी करने की योजना बनाई. और यह काम करना शुरू कर दिया.

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जनता पर महंगाई की मार तेज, जानिए कीमतें