यूपी के जिले गोंडा में मंगलवार रात्रि बड़ा हादसा हो गया. यहां वजीरगंज क्षेत्र के टिकरी गांव में सिलेंडर में ब्लास्ट से 3 मकान जमींदोज हो गए. इनके मलबे में 14 लोग दब गए. जिन्हें पुलिस ने गांव वालों की मदद से बाहर निकाला। लेकिन तब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी थी. इनमें 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 4 बच्चे हैं. और 6 गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
वहीं हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य पूरा करने के आदेश दिए. साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि गोंडा जिले के टिकरी गांव निवासी नुरुल हसन के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था. मंगलवार की रात करीब 11 बजे के आसपास उनके घर में विस्फोट हुआ. यह इतना तेज था कि नुरुल हसन मकान तो ढहा ही, बाजू वाला मकान भी जमींदोज हो गया.
6 लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया यही लग रहा कि सिलेंडर ब्लास्ट मकान गिरा है. वैसे कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि नुरूल हसन (जिनके यहां विस्फोट हुआ) आतिशबाजी का काम भी करते हैं. पुलिस टीम अब भी मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव कार्य भी जारी है. मामले की जांच के लिए गुरुवार सुबह फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची.