विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बना UP का ये शहर, पहुंचने वालों का लगा रहता है तांता

UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का अपना ही एक धार्मिक महत्व है। देश विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटकों को का यहां आना जाना लगा रहता है। यूपी के इस शहर पर दुनिया भर के लोग फिदा है।
 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश का वाराणसी जिला दुनिया भर में प्रसिद्ध है। बनारस और काशी के नाम से पहचाने जाने वाले वाराणसी में अनगिनत घाट मौजूद है. वाराणसी को दुनिया भर में अपने इन्हीं घाटों के लिए जाना जाता है. इस शहर का अपना ही अलग धार्मिक महत्व है. प्रतिदिन हजारों भक्त और पर्यटकों का यहां आना-जाना लगा रहता है. 

विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

उत्तर प्रदेश का वाराणसी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है। गंगा किनारे बसी वाराणसी का अपना ही अलग ऐतिहासिक महत्व है. वाराणसी में मौजूद  घाटों का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है. हर घाट का अपना अलग महत्व है। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, अस्सी घाट और हरिश्चंद्र घाट वाली घाट गंगा आरती, धार्मिक अनुष्ठान और ध्यान के लिए प्रसिद्ध जगह है. यहां पर देसी विदेशी भगत एवं पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन घाटों का निर्माण 11वीं सदी में करवाया गया है. 

विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद क्यों बना बनारस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विदेशी पर्यटकों को अद्भुत अनुभव महसूस होता है. विदेशी पर्यटक को को यहां के नजारे मोह लेते हैं. वाराणसी शहर की प्राचीन संस्कृति, धार्मिक अनुष्ठान और गंगा आरती विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है. विदेशी पर्यटकों को बहुत ज्यादा आकर्षित करती है. भारतीय संस्कृति और धार्मिक अनुपस्थ स्थान का अनुभव विदेशी पर्यटकों को यहां पर होता है. वाराणसी के हर मोड़ पर आपको भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. विदेशी पर्यटकों को यही सब ज्यादा पसंद आता है. बनारस की सुबह बहुत खूबसूरत होती है. इसके अलावा बनारस की शाम गंगा आरती की अपना ही अलग महत्व होता है.

बनारस की खूबसूरती

उत्तर प्रदेश के बनारस की गंगा आरती दुनिया भर में प्रसिद्ध है. लाखों लोग इस आरती के दर्शन करने यहां पर आते हैं. विदेशी पर्यटकों को यह नजारा खूब पसंद आता है. वाराणसी ध्यान और योग के लिए माना जाता है. वाराणसी के साधु और योगी यहां आने वाले पर्यटकों को योग और ध्यान की शिक्षा देखते हैं. वाराणसी के सांस्कृतिक भागों में विदेशी पर्यटक खूब भाग लेते हैं. यहां का इतिहास और प्राचीन मंदिर भारतीय इतिहास का जीता जाता उदाहरण है. यह सब अनुभव विदेशी पर्यटकों को वाराणसी की ओर आकर्षित करते हैं.