अब 20 रुपए से कम में रखे महीनेभर SIM चालू, इतने सारे बेनिफिट्स के साथ

 

जैसा की आप सब जानते है कि बीते साल देश की लगभग सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों मे बढ़ोतरी कर दी थी। एक आम आदमी के लिए 1 से अधिक सिम चालू रखना बहुत मुश्किल हो गया था। इस महंगाई के दौर मे aaज हम आपको इस लेख में एक ऐसे प्लान के बारे बताने जा रहे है। जिसकी कीमत मात्र 20 रुपये के आसपास है पट इसके साथ पूरे 30 दिन की वैलिडिटी भी उपभोगता को मिलती है।    

यहाँ हम बात कर रहे हैं BSNL के एक प्लान के बारे में जो मात्र 20 रुपए से कम में पूरे महीने सिम चालू रखने में आपकी पूरी सहायता कर सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि Jio, Airtel, और Vodafone-Idea, सभी के प्लान कम से कम 50 रुपए तक उपलब्ध है। आइए अब आपको बताते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में सारी डिटेल: 

 BSNL के इस 19 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के बेनिफिट 

बीएसएनएल के 20 रुपए से कम वाले प्लान की कीमत मात्र 19 रुपए है। और इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी पूरे 30 दिन है। इस प्लान को बीएसएनएल द्वारा  VoiceRateCutter 19 नाम से जाना जाता है। यह प्लान आपके सिम को भी एक्टिव रखेगा। इसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट तक रखी गई है। इसका मतलब यह है कि आप किसी की कॉल को रिसीव भी कर पाएंगे और बाकी सर्विसेज का भी लाभ आसानी से ले पाएंगे। तो भले ही ग्राहक के पास उनके मोबाइल नंबर पर कोई अन्य डेटा प्लान या बैलेंस उपलब्ध न हो।

हालांकि, आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि बीएसएनएल सिर्फ 3जी नेटवर्क कनेक्टिविटी ही प्रदान करता है, जबकि अन्य दूरसंचार कंपनियों की योजनाएं 4जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। हालांकि, बीएसएनएल ने हाल ही में पुष्टि की थी कि जल्द ही 4जी सेवाएं भी देश भर में शुरू की जाएंगी। 

Also Read- Airtel Plan: बदल गए Airtel के 4 पोस्टपेड प्लान, यूजर्स की मिलने वाली मुफ्त सर्विस में हुई कटौती