Telegram New Features: WhatsApp की टक्कर में उतरा Telegram, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स दिए है। ये फीचर्स ऐप के नए अपडेट के साथ इस महीने के आखिर में सभी प्लेटफॉर्म्स पर आ जाएंगे। इन फीचर्स में कस्टम म्यूट ड्यूरेशंस नए एनिमेटेड इमोजीस और बेहतर मेसेज ट्रांसलेशन का ऑप्शन मिलता है।

 

New Delhi : वाट्सऐप के बाद टेलीग्राम भारत में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर जाना जाता है। अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए टेलीग्राम आए दिन नए बदलाव करता रहता है।

पिछले महीने ही टेलीग्राम में डाउनलोड मैनेजर, नए अटैचमेंट मेन्यू और फोन नंबर लिंक्स जैसे फीचर्स लाए गए थे। अब कंपनी नए अपडेट में कस्टम म्यूट ड्यूरेशंस, नए एनिमेटेड इमोजीस और बेहतर मेसेज ट्रांसलेशन का ऑप्शन दे रही है। 

आइये जानते हैं क्या है खासियत। ये फीचर्स नए अपडेट के साथ महीने के आखिर तक सभी प्लेटफॉर्म्स आ जाएंगे। 

कस्टम नोटिफिकेशन साउंड्स फीचर

टेलीग्राम ने एक नया फीचर शुरू किया है, जिसमें आप किसी भी साउंड को अपना नोटिफिकेशन टोन बना सकते हैं । इस फीचर को कस्टम नोटिफिकेशन साउंड्स कहते हैं।

इन टोन की मदद से यूजर्स को ऐप में कस्टम अलर्ट्स सेट करने का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि इसके लिए यूजर्स किसी 300KB की ऑडियो फाइल या फिर पांच सेकेंड वॉइस मेसेज को इस्तेमाल कर पाएंगे।

 इसको एक्सेस करने के लिए आपको ऐप के साउंड्स सेटिंग ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 कस्टम म्यूट ड्यूरेशंस

टेलीग्राम के इस फीचर की मदद से यूजर एक निश्चित समय तक के लिए नोटिफिकेशंस पॉज या म्यूट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने नोटिफिकेशंस को  एक घंटे, दो घंटे, एक सप्ताह, दो सप्ताह या तीन महीने तक के लिए बंद कर सकेंगे।

 यूजर्स चाहें तो नोटिफिकेशन को साइलेंट भी कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें केवल साउंड डिसेबल करना होगा।

ऑटो-डिलीट मेन्यू

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ऑटो डिलीट मेसेज ऑप्शन को भी आसान बनाया है। अब यह फीचर दो दिन, तीन सप्ताह या चार महीने जैसी ड्यूरेशंस के ऑप्शंस देता है।

 इन ऑप्शंस को चुनने के बाद भेजे गए मैसेज अपने आप निश्चित समय पर डिलीट हो जाते हैं। इस फीचर इनेबल करने के लिए आपको चैट इन्फो पेज पर जाकर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होता है।

मेसेज ट्रांसलेशन और PiP मोड

टेलीग्राम ऐप ने iOS में मिलने वाले मेसेज ट्रांसलेशन फीचर को अपग्रेड किया है। यह फीचर अब यूक्रेनियन समेत कई नई भाषाओं में मेसेजेस का ट्रांसलेट कर सकता है। 

इसके अलावा टेलीग्राम ने पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में भी सुधार किए हैं। बता दें कि अब इस मोड के साथ स्क्रीन पर दिखने वाली विंडो को कंट्रोल करना आसान हो गया है। यूजर्स एंड्रॉयड ऐप में पिंच करके PiP विंडो का साइज बदल पाएंगे और X पर टैप कर इसे बंद किया जा सकता है।

एनिमेटेड इमोजी

चैटिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए टेलीग्राम ने यूजर्स को एनिमेटेड इमोजी जैसे ऑप्शंस भी दिए हैं।नए अपडेट के साथ इन इमोजीस की लिस्ट काफी बड़ी हो गई है।

 इनमें पिज्जा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, डोनट, कुकीज, पाई और पैनकेक जैसी खाने की चीजों से जुड़ी इमोजीस को शामिल किया गया है।