विदेशी गाड़ी Fortuner के छक्के छुड़ाने के लिए, महिंद्रा ने लॉन्च किया Alturas का नया अवतार, जानें फीचर्स समेत सारी जानकारी  

 

The Chopal, New Dehli: देश में त्योहारों का सीजन पीक पर है। और इस सीजन में लोग कारों की जमकर खरीददारी करते है। तो कंपनियां भी नए नए तरीकों से ग्राहकों को आकर्षित करती है। इसी कड़ी में देश की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया लेकर आई है। दरअसल महिंद्रा ने अपने फ्लैगशिप मॉडल अल्ट्रॉज G4 का नया मॉडल उतार रही है. और कंपनी द्वारा इस नई सीरीज को 2WD हाई नाम से लॉन्च किया गया है. बाजार जानकारों मुताबिक महिंद्रा इस अल्ट्रॉज के नए मॉडल से टोयोटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी फॉर्च्यूनर को सीधी टक्कर भी देगी. 

वही इसी प्राइस में टोयोटा के साथ ही महिंद्रा की ये नई गाड़ी एमजी की ग्लॉस्टर को भी कड़ी चुनौती भारतीय बाजार में देगी. हालांकि तीनों ही गाड़ियों की प्राइस की बात की जाए तो इनमें बहुत अंतर देखने को मिलता है और यहां पर भी अल्ट्रॉस दोनों से ही आगे है.

किस गाड़ी की कितनी कीमत

  • Mahindra Alturas G4 2WD High: 30.68 लाख रुपये तक 
  • Toyota Fortuner 2WD: 37.18 लाख रुपये तक 
  • MG Gloster: 32 लाख रुपये तक 

नोट: सभी कीमतें एक्स शोरूम

ये खास फीचर्स होंगे नई अल्ट्रॉस में  

महिंद्रा ने कीमत कम रखने के बावजूद कार के फीचर्स भी कम नहीं किए हैं. Mahindra Alturas G4 2WD High में एलईडी डीआरएल, 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 8 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंबिएंस लाइट और 360 डिग्री कैमरा जैसी कई धांसू खूबियां देखने को ‌मिलती हैं.

इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव

वहीं Mahindra Alturas G4 2WD High के इंजन की बात की जाए तो उसमें कंपनी द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये वही इंजन होगा तो कंपनी के 4WD वेरिएंट में ही आ रहा है. इसमें केवल ड्राइव का कुछ बदलाव किया गया है.