Airtel, Jio और वोडाफोन ने खोये 4 उपभोक्ता, BSNL से 43 हजार नए जुड़े

TRAI Report :जुलाई 2024 के महीने में रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बाद Jio, Airtel, Vi को काफी नुकसान हुआ था। वहीं, BSNL को काफी फायदा हुआ था. आइए आपको ट्राई की लेटेस्ट रिपोर्ट बताते हैं।
 

TRAI July 2024 : भारतीय टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई दरों का सबसे अधिक असर Airtel, Vodafone, idea और Relaince Jio पर पड़ा है। वहीं, बीएसएनएल को फायदा हुआ है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के जुलाई माह के आंकड़ों के अनुसार तीनों कंपनियों ने राजस्थान में 4 लाख से ज्यादा ग्राहक खोए हैं। वहींं, बीएसएनएल से करीब 44 हजार जुड़े हैं। दरअसल, जुलाई माह में तीनों बड़ी कंपनियों ने टैरिफ में 11 से 21% तक की बढ़ोतरी की थी, लेकिन बीएसएनएल ने खराब वित्तीय हालात के बावजूद प्लान यथावत रखा।

राजस्थान में Vi को सबसे ज्यादा नुकसान

कंपनी जून जुलाई घटे-बढे
वोडाफो 10485204 10311213 173991
एयरटेल 23591034 23433054 157980
 जियो 27252745 27158930  98315
BSNL 5523352 5567277 43925


एक्सपर्ट ने कहा- बीएसएनएल से 43 हजार ग्राहक ही जुड़े, 3.86 लाख ने दूसरी सिम बंद कर दी। राजस्थान में करीब चार लाख 30 हजार मोबाइल उपभोक्ता कम हुए हैं। ऐसे में सवाल है कि बीएसएनएल के 43 हजार उपभोक्ता बढ़े तो बाकी 3 लाख 86 हजार उपभोक्ता कहां गए? विशेषज्ञों का कहना है कि दरों में एकसाथ 11 से 21% तक बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं का खर्च यकायक बढ़ गया। इससे दो सिम वाले उपभोक्ता एक सिम पर आ गए। जिन लोगों ने घर में इंटरनेट कनेक्शन ले रखा था या ले लिया, उन्होंने भी सिम बंद करवा दी।