Airtel की सिम वालों की बल्ले-बल्ले! अब इस रिचार्ज के साथ में FREE मिल रहा Unlimited 5G Data

 

The Chopal, नई दिल्ली: देश में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने Jio 5G Welcome Offer को टक्कर देने के लिए अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर अब निकाला है. बता दे कि जियो पहले से ही अपने वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर भी रही है और अब Airtel Offer के तहत कंपनी अपने यूजर्स को भी बिना एक्स्ट्रा खर्च के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करेगी. आप कैसे ले सकेंगे फायदा, आइए जानते हैं.

Also Read: Rajasthan News: राजस्थान की इस शादी के फैले दूर-दूर तक चर्चे, भांजी की शादी में भरा 3.21 करोड़ का मायरा, पढ़ें पूरी खबर 

भारती एयरटेल ने शुक्रवार को अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए फ्री अनलिमिटेड 5G डाटा की घोषणा भी की है. 239 रुपये या इससे ज्यादा के सक्रिय डाटा प्लान वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के कंपनी के नए प्लान का लाभ उठा भी सकते हैं. वहीं अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ उन्हीं स्थानों पर उठाया जा सकता है, जहां Airtel का 5G प्लस नेटवर्क अभी सक्रिय है. एयरटेल यूजर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से लेटेस्ट ऑफर का लाभ भी ले सकते हैं.

यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर एक्टिवेट करने के लिए कम से कम 239 रुपये की आवश्यकता होगी. इसके अलावा 265 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये वाले प्लान के साभी अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर भी मिल रहा है. इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड 5जी डेटा पाने के लिए 3359 रुपये का ऐनुअल रिचार्ज भी कर सकते हैं. यह प्लान Disney+ Hotstar, Apollo 24X7 Circle का एक्सेस, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट भी साथ ऑफर करता है.

एयरटेल ने पुष्टि की है कि 455 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा नहीं मिलेगा. 455 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें सिर्फ 6जीबी 5G डेटा दिया जा रहा है. वहीं 1799 रुपये वाले प्लान में 24 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 365 दिन तक है.।

Also Read: Petrol Diesel Price: कच्चा तेल 2 डॉलर तक सस्ता, क्या देश में सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में आज के रेट