Phonepe, Google Pay या Paytm इस्तेमाल कर अब आप ATM से निकाल सकेंगे पैसे, जानिए तरीका

 

The Chopal, New Delhi

Withdraw Money ATM Using Phonepe, Google Pay UPI : देश में डिजिटल माध्यम अब हर आदमी की आम जिंदगी का हिस्सा बन गया है. अगर हाल ही के समय की बात करें तो डिजिटल बैंक लेनदेन के कामों में तेजी आई है. अब नया तरीका आया जिसमें आप डेबिट कार्ड यानि की (ATM Card) के बिना भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं, क्‍योंकि यूपीआई (UPI App) आधारित ट्रांजेक्शन की दिनोंदिन बढ़ती लेनदेन व्यवस्था को देखते हुए यह नया नियम लाया गया है.

जानकारी बता दें की ऐसे समय में यूपीआई एप्लीकेशन (UPI App) लोगों के लेनदेन में फायदेमंद रही है. पेटीएम हो (Paytm) , गूपल पे (Google Pay) या फोन पे (Phone Pay) , इस तरह के UPI आधारित मोबाइल वॉलेट से एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं. रिजर्व बैंक की तरफ से इसका खास निर्देश जारी किया गया है. ग्राहकों को पैसे निकालने में सुविधा हो व वे एटीएम के अलावा अन्य वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकें, इसके लिए यूपीआई आधारित मोबाइल ऐप से यह सुविधा आमजन के लिए शुरू की गई है.

क्यूआर कोड स्कैन से निकलेंगे पैसे 

इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले क्यूआर कोड स्कैन करना होता है. इसे इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन का नाम दिया गया है. एटीएम में बिना कार्ड लगाए पैसे निकाले जा सकते हैं. अगर आप घर पर एटीएम कार्ड भूल गए तो पेटीएम या गूगल पे जैसे यूपीआई ऐप से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.

निकासी सीमा 5 हजार रुपए 

लेकिन अधिकतम निकासी की सीमा 5 हजार रुपये ही रखी गई है, क्‍योंकि आजकल अधिकांश लोगों के मोबाइल में कोई न कोई यूपीआई ऐप होता है, इसलिए एटीएम से सुविधा और आसानी हो जाती है.