मोटरसाइकिल और स्कूटर चालक है तो रखें ध्यान, इस नए नियम से हेलमेट पहने होने पर भी कट जाएगा 2000 का चालान 

 

The Chopal, नई दिल्ली: देश में हेलमेट नहीं पहनने वालों और हेलमेट सही से नहीं पहनने वालों के ऊपर इन दिनों ट्रैफिक पुलिस बेहद सख्त रुख से पेश आ रही है। इतना ही नहीं, जिन लोगों ने हेलमेट पहना है उनक पर भी अब भारी भरकम चालान हो रहा है। दरअसल, हेलमेट नहीं पहनना तो नियम तोड़ने में पहले से शामिल था, लेकिन अब हेलमेट सही से नहीं पहनना भी ट्रैफिक नियम कि सूची में शामिल हो चुका है। इतना ही नहीं, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस 1000 से 2000 रुपए तक का चालान अब भी कर रही है। हालांकि, इन नियमों को जानने के बाद भी कई लोग हेलमेट पहनते तक नहीं है। या फिर हेलमेट को पहन तो लेते हैं लेकिन उसे पहनने में भी कई तरह की गलतियां कर देते हैं। आज इस खबर के ऐसे में हम आपको हेलमेट को सही तरकी से पहनने का तरीका बता रहे हैं, ताकि आप सेफ रहें और चालान से भी बच सकें।

जानें हेलमेट को किस तरह पहना जाए

टू-व्हीलर चलाने या ऊपर पर बैठने से पहले हेलमेट पहनना भी बहुत जरूरी है। ये इसलिए जरूरी है ताकि एक्सीडेंट के वक्त आपके सिर पर कोई गहरी चोट नहीं आए। लाखों एक्सीडेंट के अधिकतर केस में सिर पर चोट लगने की वजह से लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। ऐसे में आप जब भी हेलमेट पहने तो इस बात का ध्यान रहे कि वो आपके सिर पर एकदम अच्छी तरह से फिक्स भी हो जाए। हेलमेट पहनने के बाद स्ट्रिप को लगाना भी नहीं भूलें। कई बार लोग सिर्फ चालान से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। वे स्ट्रिप नहीं लगाते। इतन ही नहीं, कई लोगों के हेलमेट में स्ट्रिप का लॉक तक नहीं होता। या वो टूटी होती है। तो ध्यान रखें इन तमाम स्थिति में आपका चालान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें नोखा मंडी भाव 2 मई 2023: जीरा, इसबगोल, सरसों, गेहूं, मतीरा बीज, मूंग, मोठ समेत सभी फसल भाव

अब सीधा 2000 रुपए का चालान

भारत सरकार ने 1998 मोटर वाहन अधिनियम में अब बदलाव किया है। जिसमें टू-व्हीलर चलाने वालों के हेलमेट नहीं पहनने या फिर ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर 2,000 रुपए तक का तत्काल जुर्माना भी लगाया जाएगा। यानी बाइक सवार ने हेलमेट पहना है, लेकिन अगर वह खुला हुआ है, तो इस पर 1,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। आपने हेलमेट पहना है और सिर से बांधे रखने वाले पट्टी टाइट करके नहीं पहनी है तो भी आप पर 1 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। कुल मिलाकर हेलमेट को अब पूरी तरह ठीक से पहनना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तब आपके ऊपर 2000 रुपए तक का चालान होगा।

यह भी पढ़ें Gram Procurement: गेहूं के बाद चने की MSP पर सरकारी खरीद के आँकड़ों ने चौंकाया, देखे ताजा सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट

हेलमेट पर ISI मार्क होना अनिवार्य 

हेलमेट के पास BSI (भारतीय मानक ब्यूरो ISI ) तक नहीं है, तो भी आप पर 1,000 तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। यानी आपको बाइक-स्कूटर चलाते वक्त केवल ISI मार्क वाला हेलमेट भी ही पहनना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तब मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D MVA के तहत आप पर 1 हजार रुपए तक का चालान किया जाएगा। हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी लोगों के ऊपर 1000 रुपए का चालान कर रही है।