अगर आप भी ऑनलाइन मिल रही डिवाइस से बिजली बिल कम करने की सोच रहे है तो, असलियत जान हो जायेंगे हैरान

 

Electricity Saving Device: गर्मियों का मौसम आते घरों में फैन, कूलर और AC का उपयोग शुरू हो जाता है. ऐसे में जाहिर है कि बिजली का बिल अधिक आएगा ही. कई लोग गर्मियों के आते ही बिजली खपत को कम करने के उपाय करने लगते हैं, और ऐसे में वह बिना सोचे समझे मार्केट में मिल रहे बिजली बचाने के डिवाइस खरीद लाते हैं. लेकिन ये डिवाइस क्या बिजली बचाने में कारगर होते भी हैं? और कितनी सेविंग्स कर सकते है ताकि आपका बिजली बिल आधा हो सके? इन्हें इस्तेमाल करने वाले लोग खुद इनकी पूरी सच्चाई बता रहे हैं.

दरअसल, आज के समय इंटरनेट पर 250 रुपये से लेकर 1200 रुपये में कई इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस (Electricity Saving Device) मिल भी रहे हैं जो आपके घर की बिजली बिल कम करने का दावा करते हैं. देश की कुछ टॉप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर इस तरह डिवाइस आज धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. लेकिन जब आप इनके कस्टमर रिव्यू को पढ़ेंगे तो इनके दावों की पूरी पोल खुल जाएगी.

फेक हैं अधिकतर डिवाइस

इंटरनेट पर बिजली बचाने का दावा करने वाले अधिकतर डिवाइस फेक हैं. ये डिवाइस आपकी भावनाओं से खिलवाड़ कर बेचे जा रहे हैं. कस्टमर रिव्यू को पढ़ने से पता चलता है कि अधिकतर डिवाइस काम ही नहीं करते और ये असल में कितनी बिजली बचा रहे हैं इसका भी पता नहीं चलता. दावा किया जा रहा है कि डिवाइस को बिजली बोर्ड के प्लग-सॉकेट पर लगाकर बिजली बचाई जा सकती है. हालांकि ये भी दावा पूरी तरह गलत है.

यह भी पढ़े: Budget AC : यह शानदार ऑफर जान आप भी खरीद लेंगे AC, अब 3 हज़ार में होगा आपका घर ठंडा 

एक प्रोडक्ट के कई रेट 

इन्हें चेक करने पर पता चला कि एक ही तस्वीर के प्रोडक्ट को कई ब्रांड नेम से लिस्ट कर भी बेचा जा रहा है. जिन्हें बारीकी से देखने के बाद भी इनमें नाम मात्र का अंतर नहीं मिला. सभी प्रोडक्ट एक ही डिजाइन के हैं लेकिन इन्हें अलग अलग नाम और कीमत पर बेचा जा रहा है. ऐसे कई डिवाइस 250 रुपये से 1200 रुपये तक में उपलब्ध हैं. तो कई की कीमत 250 रुपये से भी कम है. हम आपको सलाह देंगे कि ऐसे प्रोडक्ट फेक हो सकते हैं. आप इनके झांसे में आकर इन्हें खरीदने की गलती न करें.

जानें कैसे बचा सकते हैं बिजली?

आप कितनी बिजली बचा सकते हैं यह आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है. अगर आपके घर में टीवी, कूलर, फ्रिज, ऐसी, वाशिंग मशीन जैसे सभी उपकरण है तो स्वाभाविक रूप से बिजली का बिल ज्यादा आएगा. गर्मियों में ऐसी और कूलर के चलाने से बिजली का बिल दुगना- तिगुना भी हो जाता है. जरूरत न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद कर भी बिजली बचाई जा सकती है.

यह भी पढ़े: Weather: जून से सितंबर में 100 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान, IMD ने जताई संभावना

—आप बिजली की लागत बचाने के लिए बेकार में चल रहे बल्ब और फैन को स्विच ऑफ कर दें.
—आप घर से बाहर निकलते समय कूलर, ऐसी, फैन और बल्ब को जरूर बंद करें.
—ऐसी को 16 या 18 डिग्री पर चलाने के बजाय 24-25 डिग्री पर ही चलाएं. इससे बिजली बिल में काफी बचत भी होगी.
—बेवजह चार्जिंग में पड़े फोन और लैपटॉप को भी चार्जिंग से भी हटा दें.