LG के इस शानदार डिजाइन वाले एसी से कमरा होगा चिल्ड, जून में मिल रहा ऑफर

AC Price :नौतपा गर्मी ने लोगों का दैनिक जीवन उथल पुथल कर दिया है। इससे बचने के लिए लोग एसी या कूलर का सहारा ले रहे हैं। क्योंकि इस भयंकर गर्मी में बिना कलर या ऐसी के रहना बहुत मुश्किल है। अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए एसी की तलाश कर रहे हैं। तो आज हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। 

 

The Chopal, AC Price : आज हम बात कर रहे हैं LG ब्रांड की जिसका डिज़ाइन देखकर आप तुरंत खरीदने का मन बना लेंगे। LG के इस विंडो AC के सामने स्प्लिट एसी  भी फेल है। इसका डिजाइन नॉर्मल विंडो एसी से थोड़ा अलग है, जो डेढ़ टन की क्षमता के साथ आ रहा है। यह शानदार ऐसी आपके बड़े से बड़े कमरे को तुरंत ठंडा कर देगी। 

LG 1.5 Ton AC Price 

स्प्लिट एसी कि अगर कीमत की बात की जाए, तो एक नॉर्मल अच्छे ब्रांड का एक कम से कम 50 से 60 हजार रुपए में मिलेगा। लोग कैसे 5 स्टार स्प्लिट एसी की कीमत 48,990 रुपए रखी गई है। जिसे आप 28% छूट पर 35,230 में खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप पुराने ऐसी को एक्सचेंज करना चाहते हैं। तो आपको 4500 रुपए एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वही बैंक ऑफर के तहत आपको 1250 रुपए की छूट मिल रही है। 

10 साल की वारंटी 

अगर आप यह सपोर्ट ऐसी खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे की इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की पीसीबी वारंटी के साथ कंप्रेसर पर 10 साल के वारंटी मिलती है। जो एक काफी लंबा समय है। 

फोन से कर सकते हैं कंट्रोल 

यह दमदारी ऐसी आपको कमजोर के साथ कंफर्टेबल हवा देगा। इसमें ड्यूल इनवर्टर वाला कंप्रेसर मिलता है। इसके साथ-साथ आप इसे रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। जो कॉलिंग के हिसाब से सेट हो जाता है। आप अपने मोबाइल में Thinq ऐप डाउनलोड करके फोन से भी से कंट्रोल कर सकते हैं।