One Pluse ने लॉन्च किया यह धाँसू फोन, आज खरीदने पर मिल रहा 5000 रूपए का TWS Ear Buds
The Chopal : OnePlus 12R का Genshin Impact Edition भारत में सेल के लिए आया था और अब कंपनी ने नए वेरिएंट को पेश कर दिया है. यह OnePlus 12R का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट है. इस हैंडसेट के साथ डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और मुफ्त में एक प्रोडक्ट भी मिल रहा है.
दरअसल, OnePlus 12R के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये रखी है. इसकी सेल शुरू हो चुकी है. यह फोन दो कलर Pearl White और Obsidian Black shade में आया है. इस फोन के साथ 4,999 रुपये की कीमत वाले OnePlus Buds Z2 मुफ्त में मिल रहे हैं. यह बड्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे. ICICI Bank और OneCard कस्टमर को 1 हजार रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा.
कस्टमर अगर OnePlus.in पर अपना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो उन्हें 3 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. इसके अलावा OnePlus Nord कस्टमर को 1 हजार रुपये का एडिशनल बॉनस मिलेगा.
OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 12R में 6.78-inch AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है. यह 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें 1600 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
OnePlus 12R का प्रोसेसर
OnePlus 12R के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो Adreno 740 GPU के साथ आता है. यह Android 14 बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करता है. नए रैम और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी दे चुकी हैं. इससे पहले 8GB और 16GB रैम का एक अन्य वेरिएंट भी मौजूद है.
OnePlus 12R का कैमरा सेटअप
OnePlus 12R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर है. सेकेंडरी कैमरा 8MP का है, जो Sony IMX355 सेंसर है और यह 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. 2MP macro camera है. इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है. OnePlus 12R के इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जर मिलता है.
ये पढ़ें - बहू की चिकचिक अब नहीं चलेगी, सास-ससुर को दिया High Court ने यह अधिकार