दमदार फोन : इस कंपनी के 10 सेकेंड में बिके 116 करोड़ रुपए के फोन, जानिए फीचर्स

 

The Chopal , Tech News 

Latest Smartphone : iQOO ने अपनी iQOO 9 सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन- iQOO 9 और iQOO 9 Pro आते हैं. पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स की आज पहली सेल थी. चीन में हुई पहली सेल में इन दोनों हैंडसेट्स को यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला और केवल 10 सेकंड में 100 मिलियन युआन (करीब 116.25 करोड़ रुपये) के फोन बिक गए. चीन में कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को कई अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध कराया था.

iQOO 9 और 9 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

दोनों स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. सीरीज के प्रो वेरियंट में मिलने वाला डिस्प्ले कर्व्ड AMOLED LTPO डिस्प्ले और क्वॉड एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा  सेटअप दिया गया है. 

iQOO 9 के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर ऑफर कर रही है. वहीं, प्रो वेरियंट में गिंबल और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 16 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है. 

iQOO 9 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में आता है. इसकी शुरुआती कीमत 3,999 युआन (करीब 46,500 रुपये) है. वहीं, iQOO 9 Pro भी 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है. चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 4,999 युआन (करीब 58 हजार रुपये) है.

सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है. 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इन फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है. बैटरी की बात करें तो दोनों डिवाइस में 4700mAh की बैटरी लगी है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.