Upcoming Mobiles Launch India : इस सप्ताह लॉन्च होंगे यह धांसू स्मार्टफ़ोन, जानिए क़ीमत और फीचर्स

The Chopal , Gadgets Upcoming Mobiles Launch India : हम आपको बताएंगे की इस सप्ताह कौनसे स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, बता दें इस सप्ताह बहुत सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने अपकमिंग फोन्स को लॉन्च करने वाली हैं. इसी सप्ताह वनप्लस अपने नोर्ड 2 फोन को ला रही है, वहीं पोको एफ3 जीटी को भी पेश किया
 

The Chopal , Gadgets

Upcoming Mobiles Launch India : हम आपको बताएंगे की इस सप्ताह कौनसे स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, बता दें इस सप्ताह बहुत सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने अपकमिंग फोन्स को लॉन्च करने वाली हैं. इसी सप्ताह वनप्लस अपने नोर्ड 2 फोन को ला रही है, वहीं पोको एफ3 जीटी को भी पेश किया जाएगा. आज हम आपको इन स्मार्टफोन्स की संभावित स्पेसिपिकेशन्स और संभावित कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आइए शुरू करतें है बिना किसी देरी किए…

1. POCO

पोको (POCO) अपने F3 GT स्मार्टफोन को 23 जुलाई को लॉन्च करने वाली है और इसकी संभावित कीमत 30,000 रुपए बताई गई है. इस स्मार्टफोन को 120Hz की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.

2. OnePlus

वनप्लस (OnePlus) अपने Nord 2 स्मार्टफोन को 22 जुलाई को लॉन्च करेगी. इस फोन की संभावित कीमत 30 से 35 हजार रुपए बताई जा रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसे 6.43 इंच कीएमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा जोकि 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन के रियर में 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मिलेगा, वहीं इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

3. Samsung

सैमसंग (Samsung) 21 जुलाई 2021 को भारत में Galaxy M21 Edition स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इसकी संभावित कीमत 25,000 रुपए बताई जा रही है. इस फोन को 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड infinity-U डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा व बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन के रियर में 48MP का मेन कैमरा दिया गया होगा. Upcoming Mobiles Launch India

4. Xiaomi

शायोमी (Xiaomi) अपने Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन को 20 जुलाई 2021 को लॉन्च करेगी और इसे 14,999 रुपए की संभावित कीमत पर लाया जाएगा. इस फोन में 6.5 इंच की एफएचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दी गई होगी जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी और इसकी ब्राइटनेस 1100 निट्स की होगी. इसके रियर में 48MP का कैमरा दिया गया होगा.

छात्रा की आंसर कॉपी पर प्राध्यापक लिखता था गलत शब्द, कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सज़ा