UP में यहां बिछाई जाएगी नई 240 किमी. लंबी रेलवे लाइन, 54 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण

UP News - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी की 240 किलोमीटर नई रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि नई रेललाइन पर कुल 32 स्टेशन होंगे, जिसमें चार जंक्शन, 16 क्राॅसिंग और 12 हाल्ट बनेंगे। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनेंगे...
 

UP Railway : खलीलाबाद-बहराइच रेललाइन निर्माण के लिए पहले चरण की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। अधिग्रहण के बदले किसानों को मुआवजा देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने संत कबीरनगर जिला प्रशासन को 160 करोड़ और सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को 187 करोड़ रुपये भेज दिए हैं। जल्दी ही अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच समेत कुल पांच जिलों को जोड़ने वाली 240 किमी खलीलाबाद-बहराइच नई रेललाइन के लिए कुल 1060 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। नई रेललाइन पर कुल 32 स्टेशन होंगे, जिसमें चार जंक्शन, 16 क्राॅसिंग और 12 हाल्ट बनेंगे। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनेंगे। इसके अलावा नौ ओवरब्रिज और 132 अंडरपास भी बनाए जाएंगे।

संतकबीरनगर जनपद के 54 गांवों के भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 55 किमी लंबी रेल लाइन के लिए करीब 82 गांवों के लगभग 260 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। खलीलाबाद- बहराइच नई रेल लाइन निर्माण के लिए लिडार सर्वे (लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग) पूरा हो गया है।

Also Read : Dearness : आम जनता को मिली खुशखबरी,अब सस्ते दामों पर मिलेगा प्याज, दाल और आटा