हरियाणा : बाथरूम में नहाते वक्त गीजर से करंट लगने से BJP विधायक की बहू की मौत

The Chopal, Fatehabad Bjp Mlas Daughter In Law Dies : हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) में भाजपा विधायक के बेटे की बहू की करंट (Electric Shock) लगने से मौत हो गई. जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. विधायक दुड़ाराम के भाई उग्रसेन के परिवार में 14 नवंबर को शादी
 

The Chopal, Fatehabad

Bjp Mlas Daughter In Law Dies : हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) में भाजपा विधायक के बेटे की बहू की करंट (Electric Shock) लगने से मौत हो गई. जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

विधायक दुड़ाराम के भाई उग्रसेन के परिवार में 14 नवंबर को शादी है. पूरा परिवार कई दिनों से उसी की तैयारियों में लगा था कि गुरुवार शाम को यह हादसा हो गया. श्वेता 32 साल की थी.

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद से दुड़ाराम भाजपा (BJP) विधायक हैं. उनकी बहू श्वेता बिश्नोई गुरुवार को बाथरूम में नहाने के लिए गई थी. बताया गया है कि इलेक्ट्रिक गीजर में करंट दौड़ रहा था और जैसे उन्होंने शावर के चलाया तो उनको करंट लग गए. इस दौरान श्वेता बेहोश हो गई और ‌वहीं, गिर गई.

करीब आधे घंटे बाद जब वह बाथरूम से नहीं निकली तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा खटखटाया. कोई आवाज न आने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां वह बेशुध पड़ी थी. परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में ले गए, परन्तु वह दुनिया से अलविदा कह चुकी थी. उनके निधन की सूचना पाते ही आदमपुर से विधायक दुड़ाराम के चचेरे भाई और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई सहित शहर के अनेक लोग अस्पताल पहुंच गए.

आठ साल पहले शादी, 4 साल का बेटा

विधायक दुड़ाराम के बेटे संदीप की 8 साल पहले श्वेता के साथ शादी हुई थी. उनका 4 साल का बेटा है. फतेहाबाद शहर में जैसे ही भाजपा विधायक की पुत्रवधू के निधन की खबर फैली, पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों के अलावा शहर के आम लोग भी अस्पताल के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए.

आज होगा अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार, श्वेता बिश्नोई धर्मपत्नी संदीप बिश्नोई अंतिम संस्कार आज यानी 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे गांव मोहम्मदपुर रोही में होगा. श्वेता के निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और साथ कई नेताओँ ने निधन पर शोक जताया है. Bjp Mlas Daughter In Law Dies

कोटा आज के ताज़ा मंडी भाव 11 नवंबर 2021, देखें सभी फसलों व सब्जियों के ताज़ा भाव