बाजार में बिक रहा सीमेंट वाला लहसुन, कहीं आप खरीद तो नहीं लाएं

Garlic Made With Cement : आज के समय में खाने पीने की चीज में मिलावट काफी बड़े स्तर पर सामने आ रही है. बाजार में नकली घी, नकली दूध, नकली मावा, नकली खोया के अलावा आपको बहुत सारी चीजों में मिलावट देखने को मिल जाती है. आज के समय में मिलावटखोर का खेल बड़े स्तर पर खेला जा रहा है. अब बाजार में सीमेंट वाला लहसुन भी आने लगा है. 

 

Fake Garlic Made Of Cement : आज के समय में हर असली चीज की नकल तो पहले ही इजात कर ली जाती है. खाने पीने की चीजों में बाजार में मिलावटखोर बड़ा खेल खेल रही है. बाजार में नकली दूध, नकली मिर्च से से लेकर कई खाने पीने की चीजों में मिलावट की खबरें तो आपके सामने आई ही होगी. लेकिन अब मिलावटखोर का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 

सीमेंट से बना लहसुन

अगर बाजार से साग सब्जी और दाल खाने वाला आदमी सीमेंट से बना लहसुन खरीद ले तो यह तो हैरानी वाली बात होगी. बाजार में सीमेंट वाला लहसुन आया हुआ है. अब आप कहेंगे कि सीमेंट से कब से लहसुन बनने लग गया। आपको भी इस बात से हैरानी होगी कि सीमेंट क्या कोई खाने वाली चीज है। लेकिन महाराष्ट्र में सीमेंट वाला लहसुन मिलने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. महाराष्ट्र की एक महिला ने बाजार से लहसुन खरीदा तो वह हैरान रह गई. क्योंकि यह लहसुन नकली निकला और सीमेंट से बना हुआ लहसुन निकला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

लहसुन के दाम अब आसमान छू रहे

आपको पता ही होगा कि लहसुन के दाम अब आसमान छू रहे हैं. इसी के मध्य नजर फर्जी बड़ा करने वाले नई-नई स्कीम लग रहे हैं. मिलावटखोर का लेवल अब बाजार में अलग स्तर पर पहुंच चुका है. लहसुन की बढ़ती कीमतों को लेकर नकली लहसुन मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के अकोला में एक महिला ने जब लहसुन खरीदा तो वह हैरान रह गई. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जो महिला ने लहसुन खरीदा वह नकली है और सीमेंट से बना हुआ है. 

असली लहसुन जैसा दिख रहा नकली लहसुन

आपको बता दें कि यह लहसुन देखने में बिल्कुल असली लहसुन जैसा दिख रहा है और आपको अगर ना बताया जाए तो आप इसको पहचान ही नहीं सकेंगे. आपको तो तब पता चलेगा जब आप लहसुन को घर जाकर छिलेंगे और तब पता लगेगा कि यह तो सीमेंट से बना हुआ है। सीमेंट से बने हुए लहसुन का वजन भी अधिक होता है। इसलिए मिलावट खोर इससे बड़ा लाभ कमा रहे हैं. महाराष्ट्र के अकोला के बाजोरिया नगर मार्केट में सीमेंट से बना लहसुन सप्लाई किया जा रहा है ऐसा दवा मीडिया रिपोर्ट्स आफ सोशल मीडिया पर किया जा रहा हैं. 

आपको बता दें कि सुभाष पाटिल जो पुलिस विभाग से रिटायर हैं उसकी पत्नी बाजार से सब्जी खरीदने गई थी. उन्होंने बाजार से सब्जी खरीदने के साथ-साथ लहसुन भी खरीद कर जब घर आई तो हैरान रह गई. जब सुभाष पाटिल की पत्नी ने सब्जी बनाने के लिए लहसुन छीलना शुरू किया तब उनको पता चला कि है लहसुन तो नकली है. इसे छीलने पर पता लगा कि लहसुन के अंदर तो कली है ही नहीं पत्थर जैसा सीमेंट भरा हुआ है. आप वीडियो में इस सीमेंट से बने लहसुन को देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, हे भगवान अब धरती पर यही दिन देखना बाकी रह गया था. अब तो लोग इंसानों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. कई नेताओं ने भी इस सोशल मीडिया रिपोर्ट पर हैरानी जताई है. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में लहसुन की कीमत 80 से 90 रुपए पाव में है. देश की अधिकतर शहरों में लहसुन का यही रेट चल रहा है. इसी समय फर्जीवाड़ा करने वालों ने नए-नए तरीके खोज रखे हैं. अगर आप भी बाजार से सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो आप भी सब्जी को भली भांति चेक करके ही खरीदें. कहीं घर आने पर आपको भी फिर हैरानी का सामना करना ना पड़े.